RJD प्रत्याशी पर जानलेवा हमला: पत्थरबाजी में 4 समर्थक जख्मी, बाल-बाल बचे लल्लू मुखिया
आरजेडी प्रत्याशी के प्रचार काफिले पर जानलेवा हमला किया गया, पत्थरबाजी में लल्लू मुखिया बाल-बाल बचे गए,वहीं 4 समर्थक घायल हो गए हैं.

NAXATRA NEWS
BARH : आरजेडी प्रत्याशी के प्रचार काफिले पर जानलेवा हमला किया गया, पत्थरबाजी में लल्लू मुखिया बाल-बाल बचे गए,वहीं 4 समर्थक घायल हो गए हैं.
बाढ़ के महागठबंधन राजद प्रत्याशी कर्मवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया ने चुनाव प्रचार के लिए बेढना पश्चिमी पंचायत के कई गांव का दौरा किया. इस दौरान जब वे जनसंपर्क करके सड़क पर पहुंचे तभी कुछ असामाजिक तत्व के युवा ने लल्लू मुखिया मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए बदसलूकी करना शुरू कर दिया. लेकिन इतने पर भी जब प्रचारक नहीं भड़के तो उसे पर पथराव करना शुरू कर दिया जिससे कुछ देर के लिए अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया.
पत्थरबाजी में चोट लगने के कारण आरजेडी के चार समर्थक घायल हो गए हालांकि. लल्लू मुखिया बाल बाल बच गए. वहीं इस हमले के कारण आखिरकार चुनाव प्रचार को रोक कर उन्हें वापस लौटना पड़ा और अपने कार्यालय पहुंचकर पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने एनडीए पर आरोप लगाते हुए कहा कि एनडीए के प्रत्याशी हमारी लोकप्रियता से भयभीत हैं. साथ ही उन्होंने असामाजिक तत्व को भी कोई आपत्तिजनक बात बोले बिना सब कुछ भूल जाने की बात कही.
उन्होंने राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह की तरफ इशारा करते हुए कहा कि हाल के दिनों में उन्होंने खुले मंच से कहा था कि लल्लू मुखिया जहां से आया है, वहीं भेज देंगे इसलिए उनके इशारे पर ही इस तरह की घटना घटित हो रही है. हमने महागठबंधनपार्टी कार्यालय को इसकी सूचना दे दी है. साथ ही मामले की लिखित शिकायत थाने में भी की जा रही है.
वहीं चुनाव आयोग को भी इस बारे में अवगत कराया जाएगा. उन्होंने अपने समर्थकों से संयम बनाए रखने की अपील की है और किसी भी समर्थक को आवेश में नहीं आने का सुझाव दिया है लेकिन इस तरह की घटना से लल्लू मुखिया के समर्थक और भी गोल बंद होना शुरू हो गए हैं.









