डिप्टी CM विजय सिन्हा के खिलाफ चुनावी दंगल में उतरा कांग्रेस का अमरेश कुमार अनीश
डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा के खिलाफ लखीसराय सीट से कांग्रेस की ओर से बुधवार की देर रात प्रत्याशी की घोषणा की गई. जिसके बाद से राजनीतिक गलियारों में सियासी हलचल तेज हो गई है. कांग्रेस ने इस सीट से अमरेश कुमार अनीश को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. आज वे डिप्टी सीएम के खिलाफ नामांकन पत्र भरेंगे.

Bihar Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने लगभग अपने-अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. इसके साथ ही उम्मीदवारों के नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. बीते दिन बुधवार यानी 15 अक्टूबर को एनडीए की ओर से बिहार के उप मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता विजय कुमार सिन्हा ने लखीसराय सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस बीच बुधवार देर रात लखीसराय सीट के लिए कांग्रेस ने भी अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी है. कांग्रेस की इस घोषणा के बाद राजनीतिक सियासत एक बार फिर तेज गई है.
देर रात कांग्रेस ने अमरेश कुमार अनीश को दिया टिकट
बता दें, कांग्रेस ने लखीसराय से बीजेपी उम्मीदवार विजय सिन्हा के खिलाफ अमरेश कुमार अनीश को अपना उम्मीदवार बनाया है. अमरेश कुमार आज गुरुवार (16 अक्टूबर 2025) को अपना नामांकन पत्र भरेंगे. वहीं बीजेपी प्रत्याशी और डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने बुधवार (15 अक्टूबर 2025) को ही अपना नामांकन पत्र भर लिया है.
2020 के चुनाव में 10 हजार वोटों के अंतर से हराया था
बता दें, बीजेपी ने विजय कुमार सिन्हा पर एक बार फिर अपना भरोसा जताया है. वे लखीसराय सीट से लगातार तीन बार से विधायक हैं. अबतक उन्होंने 4 बार चुनाव में जीत हासिल की है. अब वे पांचवीं जीत के लिए चुनावी दंगल में उतरे हैं 2005 के चुनाव में विजय ने इस सीट से पहली बार जीत दर्ज की थी. इसके बाद 2010 में फिर से बीजेपी की टिकट पर उन्होंने चुनाव जीता था. साल 2020 के चुनाव में विजय सिन्हा ने कांग्रेस प्रत्याशी अमरेश कुमार अनीश को 10 हजार वोटों के अंतर से हराया था. जिसके बाद वे बिहार विधानसभा स्पीकर, नेता प्रतिपक्ष और बाद में नीतीश सरकार में डिप्टी सीएम बनाए गए.









