झारखंड में चक्रवाती तूफान मोंथा का असर जारी ! आज इन जिलों में होगी भारी बारिश
चक्रवाती तूफान मोंथा का असर अब भी रांची सहित पूरे झारखंड में देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के अनुसार आज शनिवार (1 नवंबर 2025) को भी राज्य के कई हिस्सों में हल्के से मध्यम तो कहीं कहीं भारी बारिश हो सकती है. जिससे लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त होगा.

Jharkhand Weather: झारखंड में चक्रवाती तूफान मोंथा कमजोर तो पड़ गया है लेकिन इसका असर अब भी राजधानी रांची सहित राज्य के अलग-अलग हिस्सों (जिले) में देखने को मिल रहा है. पिछले कुछ दिनों से राज्य के लगभग सभी जिलों में मोंथा तूफान की वजह से बारिश हो रही है जिससे लोगों को अब कनकनी ठंड का एहसास होने लगा है.
आसमान में आंशिक बादल, चल रही कनकनी हवा
सूरज के निकले से पहले अहले सुबह और शाम के होते ही चारों तरफ कोहरे और धुंध सा नजारा देखने को मिल रहा है. सूरज के डूबते ही सिहरन का असर दिखने लगा है जिससे अब लोग धीरे-धीरे गर्म कपड़े निकालने शुरु कर दिए हैं. इतना ही नहीं अब लोगों को अहले सुबह ठंड की वजह से उठकर बाहर निकलने में भी आलस आने लगा है क्योंकि बाहर ठंडी-ठंडी हवाएं चल रही होती है आज सुबह की बात करें तो सूरज निकलने से पहले चारों ओर धुंध और कोहरा सा नजारा दिखा. शहर में अभी आंशिक बादल छाए हुए हैं और कनकनी ठंडी हवाओं के झोकें चल रही है.
आज भी बना रहेगा मोंथा तूफान का असर
राजधानी रांची में बीते दिन, कल शुक्रवार (31 अक्टूबर 2025) की तो शहर और आसपास के इलाकों में आंशिक बादल छाए रहे. हालांकि इस बीच हल्की-हल्की बारिश हुई. इसके साथ ही कनकनी हवाओं ने लोगों को ठंड का एहसास भी करा दिया. वहीं राज्य में आज शनिवार (1 नवंबर 2025) के मौसम की बात करें, तो मौसम विभाग केंद्र रांची के अनुसार, चक्रवाती तूफान मोंथा का असर आज भी बना रहेगा. जिससे राजधानी रांची सहित राज्य के कई हिस्सों में हल्के से मध्यम जबकि कई हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है.
आज इन जिलों में होगी भारी बारिश
झारखंड मौसम विभाग केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया है कि 31 अक्तूबर 2025 (शुक्रवार) की तरह ही राज्य के कई हिस्सों में 1 नवंबर को भी हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. विभाग के अनुसार, आज (1 नवंबर) उत्तर-पूर्वी भाग यानी कि दुमका, पाकुड़, गोड्डा, देवघर, गिरिडीह, साहिबगंज और जामताड़ा जिले में मेघगर्जन और वज्रपात के साथ भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. जबकि बाकी के जिलों में मौसम शुष्क रहेगा. बारिश के दौरान कई हिस्सों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से हवाएं चलने की संभावना है. मौसम विभाग ने आम लोगों और वाहन चालकों को आसमानी बिजली गिरने की चेतावनी देते हुए खराब मौसम के दौरान किसी सुरक्षित जगहों पर शरण लेने की सलाह दी है.









