ग्रामीणों से ATM कार्ड और बैंक खाता मांग रहे थे साइबर अपराधी, छापेमारी कर पुलिस ने 4 लोगों को दबोचा
हजारीबाग में साइबर अपराधियों के खिलाफ छापेमारी करते हुए पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है पुलिस ने डेढ़ लाख नकदी के साथ 4 साइबर अपराधियों को दबोचा है. ये सभी अपराधी ग्रामीणों से एटीएम कार्ड और उनसे उनका बैंक खाता मांग रहे थे. इसकी गुप्त जानकारी पुलिस को मिली जिसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिन ने अपराधियों को पकड़ लिया.

Hazaribag: साइबर अपराधियों के खिलाफ झारखंड पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है इस बीच हजारीबाग जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है. पुलिस ने साइबर अपराधी और इसमें संलिप्त अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 अपराधियों को दबोचा है. साथ ही इनके पास से कई सामानें भी जब्त की है. बता दें, यह पूरा मामला जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र का है जहां साइबर अपराधी दिनदहाड़े लोगों से उनका एटीएम कार्ड और बैंक खाता मांग रहे थे.
दरअसल, हजारीबाग पुलिस अधीक्षक (SP) अंजनी अंजन ने प्रेस वार्ता करके इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बीते 16 नवंबर 2025 (रविवार) को गुप्त सूचना मिली थी कि डुमर ग्राम के ग्रामीणों से कुछ लोग ATM कार्ड ले रहें और साथ में उनका खाता भी मांग रहे है. वहीं, इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक ने सत्यता की जांच करते हुए अनुमंडल पुलिस अधिकारी, सदर द्वारा को कार्रवाई के आदेश दिए. जिसके बाद छापेमारी टीम का गठन किया गया और मामले में कार्रवाई की गई.
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने बिहार के नंबर की एक गाड़ी से 4 लोगों को दबोचा और उनके पास से डेढ़ लाख रुपए नकदी के साथ 11 स्मार्ट फोन, अलग-अलग कंपनी के 6 सिम कार्ड, और कई बैंक के एटीएम कार्ड और डेबिट कार्ड जब्त की. पकड़े गए लोगों से जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो वे सभी साइबर अपराधी निकले. इन अपराधियों में 1 देवघर, 1 गिरिडीह और 2 हजारीबाग जिले के रहने वाले है.
एसपी ने लोगों से की खास अपील
प्रेस वार्ता के दौरान हजारीबाग एसपी ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि किसी भी साइबर अपराधी की सूचना मिलने पर अपने नजदीकी थाना को तत्काल सूचना दें. इसके साथ ही आप अपने मोबाइल फोन पर आए किसी भी लिंक पर क्लिक न करें और न ही उसे खोलें.
रिपोर्ट- आशीष सिन्हा









