'ज्वेलरी सह बरतन दुकान' को अपराधियों ने बनाया निशाना, 15 लाख उड़ाकर हो गए फरार
गिरिडीह के अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के बुधुडीह बाजार स्थित दुर्गा ज्वेलर्स में अज्ञात अपराधियों ने अलबेस्टर काटकर करीब 15 लाख रुपये के चांदी-सोना और 80 हजार नकद की चोरी कर ली. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.

JHARKHAND (GIRIDIH): गिरिडीह जिले के अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के बुधुडीह बाजार में स्थित दुर्गा ज्वेलर्स और बर्तन दुकान में मंगलवार की रात अज्ञात अपराधियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया. अपराधियों ने दुकान का अलबेस्टर काटकर अंदर प्रवेश किया और करीब 15 लाख रुपये मूल्य के सोना-चांदी समेत नगद राशि पर हाथ साफ कर दिया.
दुकान मालिक मनोज कुमार को मंगलवार सुबह स्थानीय लोगों से सूचना मिली कि उनकी दुकान का शटर टूटा हुआ है. वे तत्काल दुकान पहुंचे, जहां उन्होंने देखा कि दुकान की कई अलमारियों के ताले टूटे हुए थे और करीब पांच किलो चांदी, 80 ग्राम सोना तथा 80 हजार रुपये नकद गायब थे. इसके अलावा दुकान में रखे कासा और पीतल के बर्तन भी चोरी कर लिए गए थे.
घटना की जानकारी मिलते ही अहिल्यापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. पुलिस ने दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है, हालांकि प्रारंभिक जांच में कई महत्वपूर्ण सुराग मिलने की संभावना जताई जा रही है.
दुकानदार के अनुसार, वे रात में रोज की तरह दुकान बंद कर घर गए थे. लेकिन सुबह चोरी की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचे और नुकसान का आकलन किया. स्थानीय लोगों के मुताबिक, रात के समय बाजार क्षेत्र में पुलिस पेट्रोलिंग सीमित रहती है, जिसका फायदा अपराधियों ने उठाया.
इस चोरी की घटना ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं, वहीं पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है.
रिपोर्ट - मनोज कुमार पिंटू









