Loading...
गौतस्करों की बढ़ रही धड़ल्ले से कमाई, पुलिस की नहीं दिख रही चुस्ती
गिरिडीह के स्थानीय तोगों द्वारा एक युवक की पिटाई कर दी गई. बताया जा रहा है कि युवक बीफ से भरे ई-रिक्शा के साथ धराया गया है.
Alok Pathak 
By: Alok Pathak 11 Oct 2025, 10:02 am (IST)
1 MIN READ

गिरिडीह :पुलिस की सक्रियता में कमी आने की वजह से गिरिडीह के गौतस्करों की कमाई बढ़ गई है. स्थानीय लोगों द्वारा एक गौतस्कर को तब दबोच लिया गया, जब वो अपनी ई-रिक्शा से बीफ लेकर जा रहा था. पुलिस के हाथ ढीले पड़ने से इन घटनाओं की लगातार बढ़ोत्तरी को लेकर गुस्साए स्थानीय लोगों का गुस्सा तथाकथित गौतस्कर नदीम पर बरस पड़ा.
उपरोक्त घटना से जुड़ा शनिवार की सुबह एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमें मुफ्फसिल थाना इलाके के शीतलपुर से गायों की चोरी करते हुए दो युवक दिखाई दे रहे हैं. फिलहाल दोनों युवकों की पहचान सुनिश्चित नहीं हो सकी है.
स्थानीय लोगों के अनुसार धाराया गया युवक कसाई मुहल्ला का बताया जा रहा है.
RELATED NEWS »
Loading...
यह भी पढ़ें
वीडियोज
NAXATRA LIVE
Loading...









