भागलपुर में कांग्रेस का जनता दरबार, झारखंड सरकार की मंत्री दीपिका पांडे सिंह हुई शामिल
जनता दरबार में प्रवीण सिंह कुशवाहा और मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि बिहार सरकार भ्रष्टाचार और धोखेबाजी से लिप्त है. पिछले 20 वर्षों में इस सरकार ने कोई भी काम नहीं किया. और अब 10,000 रुपए देकर लोगों को भ्रमित कर वोट हासिल करना चाह रही.

अजय कुमार / Naxatra News Hindi
Bhagalpur:भागलपुर जिले में कहलगांव विधानसभा क्षेत्र के सनौला प्रखंड स्थित कमालपुर पंचायत में कांग्रेस ने जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि झारखंड के महगामा से कांग्रेस विधायक और सरकार में ग्रामीण विकास एंव पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडे सिंह शामिल हुई. वहीं इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रुप में बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटि के पूर्व उपाध्याक्ष प्रवीण सिंह कुशवाहा भी मौजूद रहे.
चुनाव में कांग्रेस की करेगी जीत हासिल- कांग्रेस
इस दौरान कार्यक्रम के शुरू होने से पहले प्रवीण सिंह कुशवाहा ने झारखंड सरकार में मंत्री और महागामा विधायक दीपिका पांडे सिंह को पुष्प गुच्छा और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. मौके पर जन संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री दीपिका पांडेय सिंह और बिहार कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष प्रवीण सिंह कुशवाहा ने बताया कि कहलगांव विधानसभा सीट पर पहले की तरह कांग्रेस ही चुनाव लड़ेगी और जीत भी हासिल करेगी.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कहलगांव विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ने के लिए बिहार कांग्रेस की ओर से प्रवीण सिंह कुशवाहा को प्रत्याशी के रुप में फाइनल कर दिया गया है. आपको बता दें, इस विधानसभा सीट पर कांग्रेस लगातार पिछले 9 बार से जीत हासिल करती आई है. और इस बार फिर जीत हासिल करेगी.
20 वर्षों में नीतीश सरकार ने कोई भी काम नहीं किया- कांग्रेस
मौके पर प्रवीण सिंह कुशवाहा और मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने NDA पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार भ्रष्टाचार और धोखेबाजी से लिप्त है. पिछले 20 वर्षों में इस सरकार ने कोई भी काम नहीं किया. और अब 10,000 रुपए देकर लोगों को भ्रमित कर वोट हासिल करना चाह रही. उन्होंने कहा कि इस बार बिहार में बदलाव होगा और महागठबंधन की सरकार बनेगी. इसके अलावे 2029 में केंद्र की सरकार को भी बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा.जनता दरबार कार्यक्रम में कांग्रेस परिवार के अनेक वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता साथ ही कहलगांव विधानसभा के ग्रामीण काफी संख्या में मौजूद रहे.









