कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा का बड़ा बयान, महागठबंधन की सरकार बनने पर राज्य से रुकेगा पलायन
भागलपुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी और मौजूदा विधायक अजीत शर्मा ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि यदि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनती है, तो राज्य से पलायन पूरी तरह रुकेगा और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे.

NAXATRA NEWS
bihar assembly election 2025 : भागलपुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी और मौजूदा विधायक अजीत शर्मा ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि यदि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनती है, तो राज्य से पलायन पूरी तरह रुकेगा और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे. उन्होंने कहा कि बिहार में नई फैक्ट्रियां खुलेंगी, जिससे राज्य आत्मनिर्भर बनेगा.
वहीं झारखंड के गोड्डा से सांसद निशिकांत दुबे पर तीखी टिप्पणी करते हुए अजीत शर्मा ने कहा कि निशिकांत दुबे मूल रूप से भागलपुर के रहने वाले हैं, लेकिन वे भागलपुर से चुनाव नहीं लड़ पाते क्योंकि यहां की जनता उन्हें पसंद नहीं करती. उन्होंने कहा कि भागलपुर से हवाई जहाज नहीं उड़ पाने के पीछे निशिकांत दुबे की बड़ी भूमिका रही है.अजीत शर्मा ने आरोप लगाया कि निशिकांत दुबे ने हमेशा भागलपुर के विकास कार्यों में अड़चनें डाली हैं. उन्होंने कहा कि इस बार जनता सब कुछ देख रही है और चुनाव में इसका जवाब देगी.









