शाहपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने भरी हुंकार, कहा – “अब बिहार को जंगलराज नहीं, विकास चाहिए”
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शाहपुर पहुंचे, जहां उन्होंने भाजपा प्रत्याशी राकेश रंजन ओझा के समर्थन में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. आदित्यनाथ ने विपक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में अब जनता जंगलराज नहीं विकास चाहती है.

Bihar Election 2025
भोजपुर. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पूरे प्रदेश में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है. भोजपुर जिले की शाहपुर विधानसभा सीट पर 6 नवंबर को मतदान होना है, ऐसे में सभी प्रत्याशी अपने-अपने स्तर पर प्रचार में जुट गए हैं. बुधवार को इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शाहपुर पहुंचे, जहां उन्होंने भाजपा प्रत्याशी राकेश रंजन ओझा के समर्थन में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. सभा झौंवा हाई स्कूल के समीप आयोजित की गई थी, जहां बारिश के बावजूद हजारों की संख्या में लोग योगी आदित्यनाथ को सुनने पहुंचे.

सभा के दौरान योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में जब भी विपक्षी दलों की सरकार बनी, माफिया और भ्रष्टाचार का बोलबाला रहा. उन्होंने कहा कि “नीतीश कुमार की सरकार बनते ही माफियाओं की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. आज हर गरीब के पास राशन कार्ड और स्वास्थ्य कार्ड है, जो कांग्रेस और आरजेडी नहीं दे पाई. जो लोग जानवरों का चारा खा गए, वे बिहार का विकास क्या करेंगे.”
योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि मोदी जी के कार्यकाल में 25 करोड़ से अधिक गरीब लोग गरीबी रेखा से ऊपर आए हैं. उन्होंने कहा कि अब बिहार से पलायन नहीं, बल्कि यहीं पर युवाओं को इंजीनियर और तकनीकी विशेषज्ञ बनाने का कार्य चल रहा है. “जो काम बिहार में 50 साल पहले होना चाहिए था, वह अब पूरा हो रहा है,” योगी ने कहा.
अपने संबोधन में योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने जनता से सवाल किया, “राम मंदिर बनना चाहिए था या नहीं?” इस पर जनसमूह ने जोरदार ‘हाँ’ के नारे लगाए. समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए योगी ने कहा कि सपा ने राम मंदिर निर्माण का विरोध किया था और राम भक्तों पर गोली चलवाई थी. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में हमने माफिया राज का अंत किया, अब बिहार को भी जंगलराज से बाहर निकलकर विकास के रास्ते पर बढ़ना है.
भाजपा प्रत्याशी राकेश रंजन ओझा ने योगी आदित्यनाथ का आभार जताते हुए कहा कि “योगी जी एक संत हैं, जो हमें आशीर्वाद देने आए हैं.” विपक्ष पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि “विपक्षी उम्मीदवार दो बार इसलिए विधायक बने, क्योंकि जनता के पास विकल्प नहीं था, लेकिन इस बार जनता बदलाव चाहती है.”
सभा में उत्साह और जोश देखते ही बन रहा था, जहां लोग “योगी-योगी” और “मोदी-मोदी” के नारों से पूरा मैदान गुंजा रहे थे.









