CM साय ने नवीन संभागायुक्त कार्यालय भवन का किया लोकार्पण, ढाई एकड़ में फैला है भवन
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज बिलासपुर के कोनी क्षेत्र में नवीन संभागायुक्त कार्यालय भवन का लोकार्पण किया.12 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित इस सभी सुविधाओं से लैस भवन का निर्माण अरपा नदी के तट पर लगभग ढाई एकड़ क्षेत्र में किया गया है.

RAIPUR : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज बिलासपुर के कोनी क्षेत्र में नवीन संभागायुक्त कार्यालय भवन का लोकार्पण किया. लगभग 12 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित इस सभी सुविधाओं से लैस भवन का निर्माण अरपा नदी के तट पर लगभग ढाई एकड़ क्षेत्र में किया गया है.
बता दें कि संभागायुक्त कार्यालय भवन में बेसमेंट सहित भूतल और प्रथम तल का निर्माण किया गया है. प्रत्येक तल का निर्माण क्षेत्र1620 वर्गमीटर है. भूतल में 10 कक्ष और एक विशाल हॉल निर्मित किए गए हैं. इसी प्रकार प्रथम तल में 12 कक्ष, एक हॉल और अलग से प्रसाधन की व्यवस्था की गई है. भवन में संभागायुक्त और अपर आयुक्त के कक्ष, न्यायालय कक्ष, बैठक कक्ष तथा उपायुक्त (राजस्व), विकास, लेखा अधिकारी के कार्यालय कक्षों के साथ पृथक स्टाफ रूम भी शामिल हैं. नए भवन में अधिवक्ताओं और पक्षकारों की सुविधाओं का भी समुचित ध्यान रखा गया है.
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री अरुण साव, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, विधायक धरमलाल कौशिक, अमर अग्रवाल, धर्मजीत सिंह, सुशांत शुक्ला, अटल श्रीवास्तव, दिलीप लहरिया, महापौर पूजा विधानी, संभागायुक्त सुनील जैन, आईजी संजीव शुक्ला, कलेक्टर संजय अग्रवाल, एसएसपी रजनेश सिंह सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि,अधिकारी और नागरिक उपस्थित रहे.
RELATED NEWS »
No related articles found at the moment.
Check back later for more updates!



