शहीद सोबरन सोरेन की शहादत पर सीएम का नमन, बोले - झारखंड वीरों की धरती
लुकैयाटांड़ (नेमरा, गोला) में शहीद सोबरन सोरेन के 68वें शहादत दिवस पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. उन्होंने झारखंड को वीर शहीदों की धरती बताते हुए कहा कि राज्य सरकार गांव, गरीब, किसान, महिलाओं और युवाओं के सशक्तिकरण के लिए तेजी से कार्य कर रही है.

JHARKHAND (RANCHI): शहीद सोबरन सोरेन के 68वें शहादत दिवस पर गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन लुकैयाटांड़ (नेमरा, गोला) पहुंचे. उन्होंने शहादत स्थल स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीद सोबरन सोरेन सहित अनेक वीर सपूतों ने झारखंड के हक-अधिकार, सम्मान और अस्मिता की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी. आदिवासी-मूलवासी समेत सभी समुदायों के अधिकारों की लड़ाई लड़ने वाले इन महान पूर्वजों का संघर्ष आज भी हमें प्रेरित करता है.

झारखंड वीरों की धरती
मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड की हर मिट्टी में शहादत की गाथाएं दर्ज हैं. शहीदों के स्मारक और समाधि स्थल इस राज्य की गौरवशाली विरासत हैं. उन्होंने कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन के न रहने से एक युग का अंत हुआ है, लेकिन उनके आदर्श और संघर्ष हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा देते रहेंगे. अब जिम्मेदारी और बड़ी हो गई है कि हम सब मिलकर राज्य के विकास के लिए कार्य करें.

महिलाएं और युवा बन रहे सशक्त
मुख्यमंत्री ने कहा कि गांव और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए राज्य सरकार कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है. खेती-किसानी, श्रम और स्वरोजगार को बढ़ावा दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि महिलाएं आज विभिन्न सरकारी योजनाओं से जुड़कर आर्थिक रूप से स्वावलंबी बन रही हैं. युवा पीढ़ी को भी कौशल और अवसर प्रदान किए जा रहे हैं.

नौकरी के साथ स्वरोजगार पर भी फोकस
मुख्यमंत्री ने कहा कि 28 नवंबर 2025 को सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर 10,000 से अधिक युवाओं को सरकारी नियुक्तियां मिल रही हैं. साथ ही स्वरोजगार के नए अवसर भी तेजी से सृजित किए जा रहे हैं. “हमारी सरकार गांव से चलती है, और आपकी समस्याओं का समाधान घर-आंगन में ही किया जा रहा है,” उन्होंने कहा.
बिचौलियों पर सख्ती, योजनाएं पहुंच रही घर-घर
सीएम ने भरोसा दिलाया कि अब योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसी को कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. बिचौलियों और दलालों पर कार्रवाई की जा रही है और अधिकारी स्वयं गांवों तक पहुंच रहे हैं.
कार्यक्रम में रामगढ़ की विधायक ममता देवी, जिला प्रशासन के अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे.









