छठ पूजा को लेकर युद्धस्तर पर चलाए जाएंगे सफाई अभियान, प्रोजेक्ट फ्लाईओवर की भी दी जानकारी
बैठक में निर्णय लिया गया है कि फ्लाईओवर निर्माण की शुरुआत जल्द की जाएगी. साथ ही 46 लाख रूपये सफाई कार्य को लेकर आवंटित किए गए थे, इसकी भी जानकारी दी गई. बजट आवंटन दुर्गा पूजा से लेकर छठ तक के लिए किया गया है.

गिरिडीह :महापर्व छठ को लेकर नगर विकास मंत्री सुदीव्य कुमार सोनू ने पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की गई. उन्होंने अधिकोरियों को निर्देश दिया कि नदियों की सफाई जल्द कराई जाए. आवश्यक फंड आवंटन में कमी नहीं की जाएगी.
इस दौरानपचम्बा फॉरलेन निर्माणको लेकर भी कहा कि बड़े प्रोजेक्ट की नींव रखने में देरी जरूर होती है, परंतु इसे धरातल में उतारने में शीघ्रता हो, इसका पूरा प्रयास किया जा रहा है.
अतिक्रमण हटाने को लेकर जल्द उठाए जाएंगे कदम
उपनगर आयुक्त ने बताया कि जिन दुकानों के कारण समस्या आ रही है, उन्हें जल्द अतिक्रमण के जरिए हटा लिया जाएगा. इसके लिए दुकानों को नोटिस भेज दिए गए हैं कि 15 अक्टूबर तक अपनी दुकान स्थानान्तरित कर लें अथवा जगह खाली कर दें.
समय-समय पर उठती रही है फ्लाइऑवर निर्माण की मांग
सोशल मीडिया या अन्य तरीकों के जरिए स्थानीय जनता द्वारा पचम्बा फ्लाइऑवर के निर्माण की मांग उठती रही है. उपरोक्त जानकारी मिलने के बाद लोगों में कुछ संतुष्टि का संचार जरूर हुआ है. लेकिन असल मायने में सुविधाओं का आनंद तभी मिल पाएगा, जब फ्लाइऑवर निर्माण कार्य संपन्न किया जाएगा.
सफाई अभियान की खातिर 46 लाख रूपये आवंटित
बैठक के दौरान जानकारी दी गई कि दुर्गा पूजा से लेकर छठ तक के सफाई कार्य के लिए बजट का निर्धारण किया गया है. जिसमें 46 लाख रूपये आवंटित होने की जानकारी दी गई है.









