चिराग पासवान का बड़ा बयान, 4 नवंबर के बाद महागठबंधन का मिट जाएगा नामोनिशान
लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के चेहरे तेजस्वी यादव के घोषित किए जाने पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि यह दबाव का नतीजा है

Naxatra news
Bihar vidhansabha election 2025: लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के चेहरे तेजस्वी यादव के घोषित किए जाने पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि यह दबाव का नतीजा है. उन्होंने कहा कि सीधे तौर पर एक व्यक्ति पर पूरा महागठबंधन आश्रित हो गया है. उन्होंने यह भी कहा कि कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनेंगे या नहीं बनेंगे मैं यह कह रहा हूं कि उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ा जा रहा है. और 14 नवंबर के बाद हमारे सारे विधायक उन्हीं को अपना नेता चुनेंगे और उन्हीं को शपथ दिलाई जाएगी इसमें कहीं कोई दूसरी बात हो ही नहीं सकती.
वहीं खेल होने की बात पर भड़क गए और कहा कि कोई खेल नहीं हो रहा है. आरजेडी बता दें कि उनके साथ खेल क्या हो रहा है. उन्होंने कहा कि 14 नवंबर के बाद बिहार से महागठबंधन का नामोनिशान मिट जाएगा. नीतीश कुमार ही बिहार के मुख्यमंत्री रहेंगे.









