पत्नी कल्पना सोरेन के साथ आर्च बिशप हाउस पहुंचे CM हेमंत सोरेन, राज्यवासियों को दी क्रिसमस और नववर्ष की शुभकामनाएं
सीएम हेमंत सोरेन लोयोला ग्राउंड में आयोजित 4 दिवसीय क्रिसमस मिलन महोत्सव 2025 के समापन समारोह में पहुंचे. जहां कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने संबोधन के दौरान राज्यवासियों को क्रिसमस और नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी.

Ranchi: क्रिसमस जैसे-जैसे पास आ रहा है चारों तरफ इसकी रौनक वैसे ही बढ़ती जा रही है. बाजारें भी सजकर तैयार हैं और लोग क्रिसमस की खूब खरीदारी कर रहे हैं और क्रिसमस सेलिब्रेशन की अपनी तैयारी को अंतिम रुप दे रहे हैं इस बीच 18 दिसंबर 2025 (शुक्रवार) की शाम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी विधायक कल्पना सोरेन के साथ रांची के डॉ कामिल बुल्के पथ स्थित आर्च विशप हाउस पहुंचे. 

इस दौरान उन्होंने चरनी में लेटे बालक यीशु का दर्शन कर आशीर्वाद लिया. मौके पर उन्होंने केक काटकर प्रभु यीशु के आगमन की खुशियों को सेलिब्रेट किया. इससे पूर्व आर्च बिशप विंसेंट आइंद ने मुख्यमंत्री के आगमन पर स्वागत किया. इसके बाद मुख्यमंत्री और आर्च बिशप ने एक-दूसरे को क्रिसमस की और शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर बिशप हाउस, मनरेसा हाउस, सद्भावना, सेंट जेवियर्स कॉलेज और अल्बर्ट कॉलेज के फादर मौजूद रहे. 
लोयोला ग्राउंड में क्रिसमस गैदरिंग के कार्यक्रम में शामिल हुए CM
इसके बाद सीएम हेमंत सोरेन लोयोला ग्राउंड में आयोजित 4 दिवसीय क्रिसमस मिलन महोत्सव 2025 के समापन समारोह में पहुंचे. जहां कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने संबोधन के दौरान राज्यवासियों को क्रिसमस और नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी. बता दें, लोयला ग्राउंड में पल्ली खेल समिति की ओर से चार दिवसीय क्रिसमस मिलन महोत्सव 2025 गया. जिसके समापन समारोह में सीएम हेमंत सोरेन उनकी पत्नी और गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन, मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, पूर्व मंत्री बंधु तिर्की, आर्च बिशप फादर विंसेंट आईन्द, फादर अजीत कुमार खेस, फादर आनंद डेविड खलखो और जीईएल चर्च के मॉडरेटर मार्शल केरकेट्टा विशेष रूप से उपस्थित थे. 
हर तरफ क्रिसमस गैदरिंग की धूम- सीएम हेमंत
वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रभु यीशु के अवतरण को लेकर राजधानी रांची में आकर्षक विद्युत सज्जा आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. चारों तरफ रौनक ही रौनक है. शहर के अलग-अलग हिस्सों में क्रिसमस गैदरिंग लगातार आयोजित हो रहा है, जहां गीत -संगीत -नृत्य और कैरोल के माध्यम से सभी अपनी खुशियों को एक -दूसरे के साथ मिलकर मना रहे हैं. इसी कड़ी में लोयोला ग्राउंड में क्रिसमस मिलन महोत्सव का भव्य आयोजन पिछले चार दिनों से हो रहा है. यह समारोह अपनी पहचान के साथ और आगे बढ़े. इसकी गूंज बहुत दूर तक सुनाई दें, यीशु से प्रार्थना करते हैं.
एक-दूसरे के प्रति मान-सम्मान और सद्भाव बना रहे- CM
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी कोशिश हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाना है . लेकिन, यह सिर्फ सरकार के स्तर पर संभव नहीं है. आप सभी के सहयोग औऱ साथ मिलने से ही हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाया जा सकता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जब बिना किसी द्वेष- भाव के एक -दूसरे का हाथ पकड़ कर आगे बढ़ते हैं तो एक सुंदर वातावरण बनता है, जहां हर किसी के लिए मान-सम्मान की भावना पैदा होती है. मुख्यमंत्री ने भरोसा जताया कि सद्भाव, शांति, एकता, प्रेम औऱ सेवा भावना को अपने मे आत्मसात कर एक बेहतर समाज बनाएंगे.









