अटूट आस्था का महापर्व छठ, महिला कैदियों ने भी रखा व्रत, भक्तिमय सारा शहर
गिरिडीह मंडल कारा में महिला कैदियों ने भी छठ का व्रत किया है, जेल अधीक्षक हिमानी प्रिया ने इसकी जानकारी दी. जिस प्रयोजन की खातिर खास व्यवस्था कराई गई है. खरना पूजा आदि की सारी व्यवस्था जेल के भीतर कराई गई है. जेल अधीक्षक ने भी खरना का प्रसाद ग्रहण किया.

Naxatra News
गिरिडीह : महापर्व छठ के निर्जला उपवास की शुरुआत खरना पूजा के साथ हो चुकी है. पहले प्रहर में जहां पूजन सामग्रियों की खरीदारी की गई, वहीं संध्या काल के दौरान व्रतियों ने खरना पूजा कर प्रसाद ग्रहण कर सफल व्रत की कामना की. परिवार की सुख समृद्धि की कामना रखते हुए व्रती 36 घंटे का निर्जला उपवास रखती हैं. जिसकी शुरुआत खरना पूजा से हो जाया करती है.

इस लुभावनी बेला में पूरे शहर में छठ के कर्णप्रिय लोकगीतों से पूरा माहौल भक्तिमय प्रतीत हो रहा था. लाइट की लड़ियां भी चौक-चौराहों पर लगाई गई हैं, जिनसे शहर की रौनक में चार चांद लगे हुए हैं. व्रतियों के घर प्रसाद पाने वालों का तांता लगा हुआ भी दिखाई दिया.
महिलाओ से लेकर, युवा और बच्चे, पूजन स्थल मे अटूट आस्था के साथ माथा टेकते हुए दिखे. इस दौरान व्रती के पाँव छूकर उनका आशीर्वाद लिया, और प्रसाद ग्रहण किया.

गिरिडीह मंडल कारा में महिला कैदियों ने भी छठ का व्रत किया है, जेल अधीक्षक हिमानी प्रिया ने इसकी जानकारी दी. जिस प्रयोजन की खातिर खास व्यवस्था कराई गई है. खरना पूजा आदि की सारी व्यवस्था जेल के भीतर कराई गई है. जेल अधीक्षक ने भी खरना का प्रसाद ग्रहण किया.









