छठ की खुशियां मातम में हुई परिवर्तित, नदी में डूबने से 16 वर्षीय सुशांत की मौत
छपरा का रहने वाला 16 वर्षीय सुशांत नदी में नहाने व सफाई के मकसद से डबरा नदी गया हुआ था, जहां डूबने के कारण उसकी जान चली गई. इकलौते पुत्र की मौत पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

Naxatra News
छपरा, बिहार: छठ महापर्व की खुशी उस समय मातम में बदल गई जब डबरा नदी में डूबने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. घटना इसुआपुर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम टेढ़ा की है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, टेढ़ा निवासी शैलेन्द्र सिंह उर्फ मुन्ना सिंह के 16 वर्षीय पुत्र सुशांत कुमार रविवार सुबह करीब 7 बजे अपने दोस्तों के साथ डबरा नदी के छठ घाट की सफाई करने गया था. सफाई के दौरान सुशांत नदी में डुबकी लगाकर नदी में पड़े कचड़े के निबटारे की कोशिश कर रहा था. लेकिन दुर्भाग्यवश वह पानी में ही डूब गया और बाहर नहीं निकल सका.

उसके साथ मौजूद दोस्तों ने तुरंत गांव वालों को सूचना दी. ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर करीब दो घंटे तक ढूंढने का प्रयास किया. जिसके बाद सुशांत का शव नदी से बरामद हुआ. घटना की जानकारी इसुआपुर थाना और अंचलाधिकारी को दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया.

मृतक सुशांत अपने परिवार का इकलौता बेटा था. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना की जानकारी मिलते ही वर्तमान विधायक जनक सिंह मौके पर पहुंचे और शोक संतप्त परिवार से मिलकर सांत्वना दी. उन्होंने आश्वासन दिया कि परिवार को सरकारी सहायता राशि दिलाने का पूरा प्रयास किया जाएगा.
वहीं, राजद प्रत्याशी शैलेन्द्र प्रताप भी घटना की सूचना पाकर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया. उन्होंने इस दुख की घड़ी में हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया.









