महापर्व छठ : रेलवे कर रही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, चलाई जा रही स्पेशल ट्रेनें
बोकारो रेलवे स्टेशन में रेलवे पुलिस के द्वारा यात्रियों की सुरक्षा हेतु कई आवश्यक कदम उठाए जा रहे है. जिसमें अतिरिक्त सुरक्षा पदाधिकारियों की नियुक्ति, होल्डिंग्स व बूथों का निर्माण भी शामिल है.
Alok Pathak
By: Alok Pathak 23 Oct 2025, 09:12 am (IST)
1 MIN READ

बोकारो : छठ महापर्व के नजदीक आते ही, पुलिस व रेलवे की व्यवस्था भी चाक-चौबंद की जा रही है. यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए होल्डिंग एरिया और बूथ भी बनाए गए हैं. जिसके जरिए यात्री जानकारी हासिल कर सकेंगे, साथ ही ठहर भी सकेंगे.
स्टेशन मास्टर ए.के. हलधर ने बताया कि बोकारो स्टेशन में अतिरिक्त सुरक्षा पदाधिकारियों की भी तैनाती की गई है. साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं. उन्होंने बताया कि हादसों को रोकने के लिए भी रेलवे के द्वारा अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. यात्रियों को कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए कई स्तर पर अधिकारियों को लगाया जा रहा है.
जानकारी दी गई कि यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रकते हुए अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन भी दिल्ली और जलपाईगुड़ी के लिए चलाई जा रही है.
RELATED NEWS »
Comments (0)
Loading comments...
Loading...
यह भी पढ़ें
वीडियोज
NAXATRA LIVE









