सावधान ! झारखंड में अब तेजी से गिरेगा तापमान, बढ़ेगी कड़ाके की ठंड
राज्य में धीरे-धीरे ठंड बढने लगी है. विभाग के अनुसार, 8 नवंबर 2025 से राज्य में ठंड और बढ़ेगी. क्योंकि इस दिन न्यूनतम तामपान में तेजी से गिरावट दर्ज होने की संभावना है इससे कुहासा और धुंध भी बढ़ेगा.

Jharkhand Weather: राजधानी रांची सहित पूरे झारखंड में अब धीरे-धीरे ठंड बढ़ने लगी है. अधिक ठंड राज्य के दक्षिण हिस्से (जिले) में हैं इन जिलों में सुबह होते ही लोगों को कनकनी ठंड सता रही है. अहले सुबह और शाम होते ही ठंडी हवाओं ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है. जिससे अब लोग गर्म कपड़े पहने और शॉल-चादर लपेटे हुए नजर आ रहे हैं विभाग के मुताबिक, शनिवार (8 नवंबर 2025) से ठंड और बढ़ेगी.
शाम होते ही दिखेगा कुहासा और धुंध का नजारा
बात राजधानी रांची के आज के मौसम की बात करें तो, सुबह-सुबह चारों ओर धुंध और कुहासा और कनकनी हवाएं लोगों को परेशान करती दिखी. पहले लोग अहले सुबह साढ़े 4 या 5 बजे ही मॉर्निंग वॉक के लिए निकलते थे लेकिन अब ठंड की वजह से लोग थोड़ी देरी से वॉक के लिए निकल रहे हैं. वहीं मौसम के पूर्वानुमान की बात करें तो मौसम विभाग ने बताया है कि राज्य में कल यानी शनिवार, 8 नवंबर 2025 से राज्य में ठंड और बढ़ेगी. क्योंकि इस दिन न्यूनतम तामपान में तेजी से गिरावट दर्ज होने की संभावना है इससे कुहासा और धुंध भी बढ़ेगा.
इन जिलों में बढ़ी ठंड, शाम होते ही घरों में दुबक रहे लोग
मौसम विभाग केंद्र रांची के अनुसार, राजधानी रांची, खूंटी सिमडेगा, बोकारो, पश्चिम सिंहभूम, कोडरमा, गढ़वा, लातेहार, देवघर, पलामू, चतरा जिले में न्यूनतम तापमान 12 से 16 जबकि अधिकतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. इन जिलों में हालात अब ऐसे है कि लोग शाम के 6 बजते ही अपने-अपने घरों में दुबक रहे हैं और सड़के सुनसान दिखाई देने लगी है. नवंबर महीने से ही इन जिलों की ये हाल है. शाम को सूरज ढलते ही ठंडी हवाओं ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है.
राज्य में इस बार पड़ेगी कड़ाके की ठंड
झारखंड मौसम विभाग के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया है कि राजधानी रांची सहित राज्य के कई हिस्सों में अगले दो दिनों तक सुबह के तापमान में स्थिरता देखने को मिल सकती है लेकिन हवाओं के रुख में तेजी आने से न्यूनतम तापमान में और भी गिरावट दर्ज की जाएगी जिससे सुबह और शाम को ठंड के साथ कुहासा और धुंध बढ़ेगा हालांकि दोपहर के वक्त मौसम साफ रहेगा. लेकिन आने वाले दिनों राज्यभर में आपको कड़ाके ठंड सताने वाली है.
ठंड से कांप जाएंगी आपके शरीर की हड्डियां
मौसम विभाग केंद्र के अनुसार, ला नीना के असर की वजह से मार्च महीने के बीच तक राज्य में ठंड देखने को मिल सकती है यानी कि इस बार आपको होली में भी गरम कपड़े पहनने पड़ सकते है. खासकर दिसंबर और जनवरी महीने में तो आपकी हड्डी भी कांप जाएं इस तरह की ठंड देखने को मिलेगी. ऐसे में आप अपने घर के बच्चों और बुजुर्गों का खास ख्याल रखें और सावधान भी रहें.









