CM हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक संपन्न, 18 अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर
सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में झारखंड मंत्रिपरिषद की बैठक संपन्न हुई. बैठक में 18 अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी है. वहीं 5 दिसंबर से 11 दिसंबर तक शीतकालीन सत्र के प्रस्ताव को स्वीकृति मिली है.

NAXATRA NEWS: सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में झारखंड मंत्रिपरिषद की बैठक संपन्न हुई. बैठक में 18 अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी है. वहीं 5 दिसंबर से 11 दिसंबर तक शीतकालीन सत्र के प्रस्ताव को स्वीकृति मिली है.
RANCHI: प्रोजेक्ट भवन में आज झारखंड मंत्रिपरिषद की बैठक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में संपन्न हुई. जिसमें कुल 18 प्रस्तावों पर मुहर लगी है. कैबिनेट सचिव वंदना दादेल ने बताया कि
बैठक में गारंटी मोचन प्रारूप को मंजूरी दी गई और वनरक्षी पदों से संबंधित अधिसूचना में संशोधन को स्वीकृति मिली है. राज्य के सभी 24 जिलों के सीएम एक्सीलेंस स्कूलों में लैब की स्थापना का निर्णय हुआ है. वहीं नेतरहाट आवासीय विद्यालय के शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ देने पर भी सहमति बनी है.
वंदना दादेल ने बताया कि होटल बैद्यनाथ विहार, देवघर को पीपीपी मोड पर चार सितारा होटल के रूप में विकसित करने की स्वीकृति दी गई है. वहीं देसी मांगुर को झारखंड की राजकीय मछली घोषित किया गया है. इसके साथ ही गिरिडीह-जमुआ सड़क निर्माण को मंजूरी मिली है. तो वहीं राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रम पर 1.5 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. और झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र 5 से 11 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा.









