खड़ी ट्रक से भिड़ी तीर्थयात्रियों से भरी बस : दस लोगों के घायल होने की है सूचना
बस तालक के अनुसार उनकी चंद पलों की झपकी लेने के कारण यह हादसा हो गया. तीर्थयात्रियों से भी बस खड़ी ट्रक से जा टकरायी. अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, जबकि दस लोग घायल हुए हैं.

फारबिसगंज : एनएच 27 फोरलेन सड़क पर पोठिया ओवर ब्रिज के समीप मंगलवार को यात्रियों से भरी एक बस ने सड़क किनारे खड़ी ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी. जिसके कारण बस सवार दस यात्री घायल हो गए.
सूचना के बाद मौके पर सिमराहा थानाध्यक्ष प्रेम कुमार भारती के साथ अन्य पुलिस अधिकारी और बल मौके पर पहुंची. घायलों को इलाज के लिए अररिया सदर अस्पताल पहुंचाया गया.
यात्रियों से भरी बस डायमंड बंधु ट्रैवल्स उत्तरी दिनाजपुर के रायगंज की है.बस अयोध्या से तीर्थयात्रियों को तीर्थयात्रा कराकर वापस उत्तरी दिनाजपुर रायगंज की ओर जा रही थी.
बस के ड्राइवर विश्वनाथ हवलदार ने बताया कि तीर्थयात्रा कराने के बाद यात्रियों को लेकर वापस लौटते वक्त अचानक गाड़ी चलाते हुए उनकी थकान के कारण आंख लग गई और इसी क्रम में सड़क के किनारे खराब खड़ी ट्रक से टक्कर हो गई.
हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गयी. स्थानीय लोग मदद के लिए पहुंचे और घायलों को बस से बाहर निकाला, फिर सिमराहा थाना पुलिस को सूचना दी गई. साथ ही घायलों को अस्पताल भी पहुंचाया. मौके पर थानाध्यक्ष प्रेम कुमार भारती पहुंचे हुए थे, जिसके बाद मामले की जांच की जा रही है.









