छठ की छुट्टी पर घर आया था बीएसएफ का जवान, करंट लगने से चली गई जान
बिहार के सहरसा में छठ की खुशी मातम में बदल गई. जब बीएसएफ जवान जवाहर झा की जान करंट के कारण चली गई. दरअसल, वे छठ की छुट्टी में अपने घर गए हुए थे. पूरे जिले में मातम का माहौल है.

Naxatra News
सहरसा : लोक आस्था के महापर्व छठ की खुशियां मातम में बदल गईं, जब सहरसा के नया बाजार में शनिवार की शाम करंट लगने से बीएसएफ जवान जवाहर झा की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, जवान घर पर पानी की मोटर का तार ठीक कर रहे थे, तभी अचानक बिजली के करंट की चपेट में आ गए. बिजली का झटका इतना तीव्र था कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

मूल रूप से सहरसा जिले के बनमा ईटहरी प्रखंड के सुगमा गांव निवासी जवाहर झा झारखंड के हजारीबाग में बीएसएफ में तैनात थे.वह छठ पर्व मनाने छुट्टी पर घर आए थे.हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और स्थानीय लोग मौके पर जुट गए. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे.

रविवार की सुबह जवान का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव सुगमा लाया गया, जहां राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. बीएसएफ की टुकड़ी ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर अंतिम सलामी दी. ग्रामीणों ने बताया कि जवाहर झा अनुशासित और मिलनसार व्यक्ति थे.उनके निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है.छठ की तैयारियों के बीच यह घटना सभी के लिए गहरा सदमा बन गई.









