औरंगाबाद में सोन नदी में पलटी नाव: 17 लोग थे सवार; 6 लापता, तैरकर बाहर निकले 10 लोग
सोन नदी में अचानक अनियंत्रित होकर नाव पलट गई. जिसमें एक युवती की मौत हो गई. हादसे में 6 लोग पानी में डूबकर लापता हो गए है जबकि 10 लोगों ने किसी तरह तैरकर अपनी जान बचाई और बाहर सुरक्षित निकले. बताया जा रहा है कि हादसे के समय नाव में 17 लोग सवार थे.

रुपेश / Naxatra News Hindi
Bihar/Aurangabad:औरंगाबाद में एक बड़ा हादसा हुआ है यहां सोन नदी में एक नाव पलट गई है बताया जा रहा है कि नवीनगर प्रखंड के बड़ेम थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर बालू घाट पर अचानक यात्रियों से भरी नाव पलट गई. जिसमें डूबने से एक युवती की मौत हो गई है हादसे के बाद 6 लोग लापता हो गए है. वहीं 10 लोगों ने किसी तरह तैरकर अपनी जान बचाई. हादसे के वक्त नाव में कुल 17 लोगों के सवार होने की बात सामने आ रही है.
मृतक युवती की पहचान बड़ेम की रहने वाली तमन्ना (20 वर्ष), पिता- शमीम अंसारी के रुप में की गई है हादसे के बाद अब भी 6 लोग लापता है. इधर, इस हादसे की जानकारी के बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंच गई है जो स्थानीय गोताखोरों की मदद से नदी में लापता हुए लोगों की तलाश में जुटी हैं.
हादसे को लेकर थानाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि लापता हुए लोगों में अधिकांश महिलाएं है. नाव में 17 लोग सवार थे जो सोन डीला पर आली की खेती करने के लिए जा रहे थे. तभी अचानक नाव अनियंत्रित हो गई और नदी के मजधार में पलट गई. वहीं नदी में जलस्तर अधिक होने के कारण लोग डूबने लगे.
नाव में सवार जिन लोगों को तैरने आता था उन्होंने तैरकर अपनी जान बचाते हुए नदी से बाहर निकला. और जो तैरने नहीं जानते वे डूबकर लापता हो गए. फिलहाल स्थानीय गोताखोरों और मछुआरों की मदद से लापता सभी लोगों की तलाश की जा रही है इसके लिए SDRF की टीम को भी बुलाया गया है.









