जमकर बरसे कांग्रेस-JMM पर बीजेपी कार्यकारी अध्यक्ष,लगाया आरोप ; चरम सीमा पर है भ्रष्टाचार
आरोप-प्रत्यारोपों के बीच बीजेपी कार्यकारी अध्यक्ष आदित्य साहू ने घाटशिला उपचुनाव को लेकर पत्रकारों से बातचीत के दौरान सरकार पर जमकर हमला बोला है.

घाटशिला उपचुनाव :घाटशिला उपचुनाव की तिथि निश्चत होने के बाद सियासी मंच गरमाया हुआ है. आरोप-प्रत्यारोपों के बीच बीजेपी कार्यकारी अध्यक्ष आदित्य साहू ने घाटशिला उपचुनाव को लेकर पत्रकारों से बातचीत के दौरान सरकार पर जमकर हमला बोला है.
सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने अपने किए वादों को भी पूरा नहीं किया. कांग्रेस समर्थित जेएमएम सरकार ने केवल सपने दिखाए, कोई कल्याणकारी योजनाएं लागू नहीं की गई.
सरकारी दफ्तरों और अंचल कार्यालयों पर भी भ्रष्टाचार के चरम सीमा पर होने की बात कही. महिलाओं की सुरक्षा पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि वे भी वर्तमान सरकार की सत्ता में सुरक्षित नहीं हैं न सरकार के द्वारा कोई उचित व्यवस्था ही की गई है.
बता दें कि नामांकन दाखिले की तारीख 13 से 21 अक्तूबर तक निर्धारित की गई है. वहीं मतदान 11 नवंबर को होना है.









