"नीतीश को दूध में पड़ी मक्खी की तरह निकाल फेंकेगी बीजेपी": भूपेश बघेल का नीतीश सरकार व BJP पर तीखा वार
नालंदा में एक कार्यक्रम के दौरान भूपेश बघेल ने कहा कि बिहार में BJP की रिमोट कंट्रोल सरकार चल रही है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि “बीजेपी वाले नीतीश कुमार के कंधे पर बंदूक रखकर सरकार चला रहे हैं और 14 नवंबर के बाद उन्हें दूध में पड़ी मक्खी की तरह निकाल फेंकेंगे.”

Bihar Election 2025
सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर नालंदा जिले के रहुई प्रखंड के खिरौना गांव में आयोजित विशाल जनसभा में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिहार की नीतीश सरकार और भारतीय जनता पार्टी पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि बिहार में अब ‘सुशासन’ नहीं, बल्कि अपराधियों का शासन है. बघेल ने आरोप लगाया कि पर्दे के पीछे से पूरी सत्ता BJP के हाथों में है और नीतीश कुमार सिर्फ नाम के मुख्यमंत्री रह गए हैं.
बघेल ने हाल ही में मोकामा में जन सुराज पार्टी समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या का मुद्दा उठाते हुए कहा कि यह घटना साबित करती है कि बिहार में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है. उन्होंने सवाल उठाया कि अगर वास्तव में ‘कानून का राज’ है, तो मुख्य आरोपी पर 24 घंटे में कार्रवाई क्यों नहीं हुई?
मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि बिहार में अब जनता की नहीं, बल्कि BJP की रिमोट कंट्रोल सरकार चल रही है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि “बीजेपी वाले नीतीश कुमार के कंधे पर बंदूक रखकर सरकार चला रहे हैं और 14 नवंबर के बाद उन्हें दूध में पड़ी मक्खी की तरह निकाल फेंकेंगे.”
उन्होंने निर्वाचन आयोग की निष्क्रियता पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि जब पूरे बिहार में हिंसक घटनाएं हो रही हैं, तब आयोग चुप क्यों है?
सभा में उन्होंने महागठबंधन प्रत्याशी उमैयर खान के समर्थन में जनता से अपील की और कहा कि बिहार को अब बदलाव की जरूरत है, जो केवल महागठबंधन ही ला सकती है.
भूपेश बघेल के इस तीखे भाषण ने बिहार की सियासत में नई हलचल पैदा कर दी है, खासकर ऐसे समय में जब चुनावी प्रचार अपने चरम पर है.









