बीजेपी ने बनाया जन सुराज प्रत्याशी को टारगेट, दबाव में नामांकन वापस: PK
प्रशांत किशोर ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि गोपालगंज से पेसे से एक डॉक्टर - शशि शेखर सिन्हा - जनसुराज की ओर से चुनाव लड़ रहे थे. लेकिन बीजेपी ने उनपर दबाव बनाया और उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया.

BIHAR ELECTION 2025
पटना : जन सुराज पार्टी के संस्थापक और प्रमुख रणनीतिकार प्रशांत किशोर (PK) ने आज एक अहम प्रेस वार्ता में बिहार की राजनीति को लेकर कई चौंकाने वाले आरोप लगाए. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर आगामी चुनावों को प्रभावित करने के लिए जन सुराज पार्टी के उम्मीदवारों पर दबाव बनाने और उन्हें चुनावी मैदान से हटाने की साजिश करने का गंभीर दावा किया.
"बीजेपी को सबसे ज़्यादा डर" - प्रशांत किशोर
प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में इस बार कुछ "अप्रत्याशित घटनाएं" हो रही हैं. उनका आरोप है कि "जो लोग जीत कर आते हैं, उन्हीं पार्टियों के विधायकों को खरीदा जा रहा है." उन्होंने भाजपा पर सीधा हमला बोलते हुए कहा, "बीजेपी ने बिहार में एक नया प्रयोग शुरू किया है. चुनाव प्रक्रिया शुरू होते ही सबसे ज़्यादा डर बीजेपी को लग रहा है."
गोपालगंज में डॉक्टर शशि शेखर को बनाया गया निशाना
गोपालगंज में एक और चौंकाने वाली घटना का जिक्र करते हुए PK ने बताया कि वहां के प्रख्यात डॉक्टर शशि शेखर सिन्हा को जन सुराज का प्रत्याशी बनाया गया था। उन्होंने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी थी और प्रचार भी कर रहे थे। लेकिन दो दिन पहले बीजेपी के नेताओं ने उन पर दबाव बनाया। "डॉक्टर साहब ने मुझसे फ़ोन पर बात की और बताया कि मुझ पर दबाव बनाया जा रहा है, और अगले दिन उन्होंने नामांकन वापस ले लिया। अब उनका फ़ोन भी बंद है।"









