पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह के खिलाफ BJP का बड़ा एक्शन, पार्टी से 6 साल के लिए किया निष्कासित
पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते बीजेपी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 सालों निष्कासित कर दिया है. दरअसल, आरके सिंह ने बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान नीतीश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए थे और प्रशांत किशोर के बयानों के समर्थन किया था जिससे पार्टी असहज हो गई थी.

Big action by BJP: पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह के खिलाफ बड़ा एक्शन लेते हुए BJP ने 6 सालों के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है. बीजेपी ने यह कदम पार्टी विरोधी गतिविधियों की वजह से उठाया. बिहार चुनाव के दौरान आरके सिंह द्वारा दिए गए बयानों और आचरण को बीजेपी ने अनुशासन का उल्लंघन माना और इसके बाद उनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया.
पार्टी की मुश्किलें, और पीके के बयानों का किया था समर्थन
बता दें, बिहार चुनाव के दौरान बीजेपी के लिए आरके सिंह लगातार मुश्किलें खड़ी कर रहे थे नीतीश सरकार पर उन्होंने गंभीर आरोप लगाए थे. वहीं, जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर के बयानों का समर्थन किया और PM मोदी और पार्टी की चुनावी जनसभाओं से दूरी बनाए दिखे थे जिससे बीजेपी पार्टी असहज हो गई थी. इस बीच कयास लगाए जा रहे थे कि पार्टी उनके खिलाफ कोई सख्त कदम उठा सकती है लेकिन अंतत: पार्टी ने कार्रवाई करते हुए उन्हें 6 वर्ष के लिए बीजेपी पार्टी से निकाल दिया.









