भाजपा उम्मीदवार ने लिया नामांकन वापस, महागठबंधन पर लगाया गंभीर आरोप
भाजपा उम्मीदवार ललन कुमार ने नामांकन वापस ले लिया है. कहा कि गठबंधन कमजोर न पड़े इसलिए ये फैसला लिया गया है.

बेगूसराय : विधानसभा चुनाव से पूर्व तेघड़ा वि. स. क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार ललन कुमार ने अपना नामांकन वापस ले लिया है. उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से उनकी बातचीत हुई, जिसके बाद उन्होंने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया.
उनके द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, गिरिराज सिंह द्वारा उनसे अनुरोध किया गया कि गठबंधन की मजबूती के लिए आवश्यक है कि ललन कुमार अपना नामांकन वापस ले लें. बीजेपी उम्मीदवार ने बताया कि पार्टी की मजबूती बनी रहे, इस उद्देश्य से उन्होंने नामांकन वापस लेने का फैसला किया है. यह भी बताया कि इस नाम वापसी में पार्टी के उम्मीदवार रजनीश कुमार सिंह का सहयोग रहा.
उपरोक्त अवसर पर उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि महागठबंधन पैसे लेनदेन कर के टिकटों का बंटवारा कर रही है, जो तेजस्वी यादव द्वारा किया जा रहा है. प्रेसवार्ता के दौरान ये जानकारियों को साझा किया गया राकेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, तेघड़ा द्वारा.









