Loading...
बिहार चुनाव 2025 - महागठबंधन में दरार! : 6 सीटों पर JMM अलग लड़ेगी चुनाव
सीटों पर सहमति नहीं बन पाने के कारण JMM ने आगामी बिहार वि.स. चुनाव महागठबंधन से अलग होकर लड़ने का निश्चय किया है. 2 सीटों का मिला था ऑफर.
Alok Pathak
By: Alok Pathak 18 Oct 2025, 02:02 pm (IST)
1 MIN READ

बिहार वि.स. चुनाव 2025 : महागठबंधन में पार्टियों के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर सहमति नहीं बन पा रही है. इसका एक उदाहरण भी सामने आ चुका है. आगामी बिहार विधानसभा में जेएमएम 6 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती थी. जो नेतृत्वकर्ताओं को मंजूर नहीं था. अंतत: यह फैसला निकलकर आया कि जेएमएम 6 सीटों पर अपने दम पर ही चुनाव लड़ेगी.
महागठबंधन से अलग होने का फैसला कितना सही साबित होगा ये देखने योग्य बात होगी. जिसका पता चुनाव परिणाम के समय ही पता लग पाएगा. परंतु एक बात तो साफ है कि महागठबंधन को जेएमएम के उक्त फैसले से नुकसान होने की पूरी संभावना जताई जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार महागठबंधन द्वारा जेएमएम को 2 सीटों का ऑफर दिया गया था, जिसपर सहमति बना पाना में नेतृत्व के लिए संभव नहीं हो पाया.
RELATED NEWS »
Loading...
यह भी पढ़ें
वीडियोज
NAXATRA LIVE
Loading...









