बिहार चुनाव अपडेट : उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्नेह लता ने भरा नामांकन, एनडीए में दिखा जबरदस्त उत्साह
पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्नेह लता ने सासाराम विधानसभा से नामांकन किया. नामांकन के दौरान भारी जनसैलाब और उत्साह दिखा. कुशवाहा ने एनडीए की जीत की उम्मीद जताई और विकास को लेकर भरोसा व्यक्त किया.

Bihar Election 2025 :
एनडीए गठबंधन के आरएलएम प्रमुख एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्नेह लता ने आज सासाराम विधानसभा सीट से नामांकन किया. नामांकन के दौरान क्षेत्र में उत्साह का माहौल देखने को मिला. भारी जनसैलाब के बीच स्नेह लता के समर्थन में एनडीए कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जोरदार नारेबाजी की.
नामांकन के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि सासाराम की जनता का उत्साह इस बात का संकेत है कि यहां एनडीए प्रत्याशी की जीत तय है. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने समाज के हर तबके के विकास के लिए कार्य किया है और जनता उसी विश्वास के आधार पर गठबंधन को एक बार फिर जीत दिलाएगी. कुशवाहा ने कहा कि सासाराम में आरएलएम के बैनर तले स्नेह लता का नामांकन जनता की आकांक्षाओं का प्रतीक है.
उन्होंने विश्वास जताया कि जनता विकास और स्थिरता के लिए एनडीए को समर्थन देगी. नामांकन स्थल पर जुटे समर्थकों के उत्साह ने यह संदेश दिया कि आगामी विधानसभा चुनाव में सासाराम सीट पर एनडीए का परचम लहराने वाला है.









