सिवान विधायक नामांकन दाखिले के दौरान हुए गिरफ्तार, कहा चुनावी मैदान में आकर बाकायदा करें भिड़ंत
20 साल पुराने 2005 के मामले में सिवान विधायक की हुई गिरफ्तारी. रेल रोको घटनाक्रम का था मामला.

बिहार चुनाव UPDATE
सिवान :बिहार चुनाव के सियासी घमासान ने एक नया मोड़ लिया है. CPI (ML) पार्टी के सिवान विधायक की नामांकन दाखिले के दौरान ही गिरफ्तारी कर ली गई है.
दरौली माले विधायक सत्यदेव राम को 20 साल पुराने "रेल रोको" मामले के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी सिवान पुलिस द्वारा की गई है.
सीवान एसपी मनोज तिवारी ने उक्त घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि विधायक नामांकन दाखिले के लिए सीवान समाहरणालय गए हुए थे.
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारी करीब 20 साल पुराने 2005 में रेलवे ट्रैक पर हुए हंगामे से जुड़े एक मामले के सिलसिले में की गई है.
विधायक सत्यदेव राम ने सरकार पर बरसते हुए कहा कि उनकी चुनावी हलचल के दौरान की गई गिरफ्तारी से साफ झलकता है कि सरकार कितनी डरी हुई है. यदि वे लड़ना ही चाहते हैं तो बाकायदा चुनावी मैदान में दो-दो हाथ करें.
UPDATING...









