Loading...
बिहार चुनाव UPDATE : NDA-JDU की सीट शेयरिंग का ऐलान : 101-101 सीटों पर उतारेंगे धुरंधर
NDA-JDU बराबर यानी 101-101 सीटों पर, चिराग पासवान की LJP (R) 29, उपेंद्र कुशवाहा की RLM- 06 सीटों पर, वहीं जीतनराम मांझी की पार्टी HAM भी 06 सीटों पर अपने प्रत्याशियों को उतारने जा रही हैं.
Alok Pathak
By: Alok Pathak 12 Oct 2025, 04:21 pm (IST)
1 MIN READ

बिहार विधानसभा चुनाव 2025की सियासी भूमि पर एक और हलचल सामने आई है. NDA और JDU ने सीटों का ऐलान कर दिया है. नई दिल्ली में हुई बैठक के बाद यह तस्वीर साफ हो गई कि कितने-कितने सीटों पर गठबंधन चुनाव लड़ने जा रही हैं.
NDA और JDU समान सीटों पर यानी 101-101 सीटों पर बिहार विधानसभा के चुनावी मैदान में अपने धुरंधरों को उतारने जा रही हैं.
इसके अलावा चिराग पासवान की LJP (R) 29, उपेंद्र कुशवाहा की RLM- 06 सीटों पर, वहीं जीतनराम मांझी की पार्टी HAM भी 06 सीटों पर अपने प्रत्याशियों को उतारने जा रही हैं.
देखने योग्य बात होगी कि बराबर सीटों पर विधानसभा चुनाव के नतीजे तय होने में किसकी भूमिका अधिक रहने वाली है.
RELATED NEWS »
Loading...
यह भी पढ़ें
वीडियोज
NAXATRA LIVE
Loading...









