बिहार चुनावी हलचल : 25 अक्टूबर को बिहार शरीफ की धरती से गूंजेगी अमित शाह की हुंकार
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 25 अक्टूबर को बिहार शरीफ में श्रम कल्याण मैदान में भव्य जनसभा को संबोधित करेंगे. बीजेपी इसे चुनावी शंखनाद के रूप में देख रही है. मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने कहा कि यह सभा बिहार में विकास, सुशासन और परिवर्तन के संकल्प को मजबूत करेगी.

Bihar Election 2025 Update
बिहार की सियासत में हलचल तेज हो गई है. आगामी 25 अक्टूबर 2025 को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह बिहार शरीफ पहुंचने वाले हैं. इस दिन वे श्रम कल्याण मैदान में दोपहर 1 बजे एक भव्य जनसभा को संबोधित करेंगे. राजनीतिक विश्लेषक इस दौरे को बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के लिए बड़ी रणनीतिक पहल मान रहे हैं.
इसकी जानकारी बिहार सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तथा बीजेपी उम्मीदवार डॉ. सुनील कुमार ने शुक्रवार को दी. उन्होंने बताया कि अमित शाह की यह सभा बिहार के विकास, सुशासन और स्थायी परिवर्तन के संकल्प को मजबूती देगी. डॉ. कुमार ने कहा, “अमित शाह जी का यह दौरा प्रदेश की राजनीति में नई ऊर्जा का संचार करेगा. जनता से अपील है कि वे भारी संख्या में पहुंचकर इस ऐतिहासिक जनसभा का हिस्सा बनें.”
बीजेपी इस कार्यक्रम को राज्य में चुनावी शंखनाद के रूप में देख रही है. पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह चरम पर है, और जनसभा की तैयारियों को लेकर जिलेभर में व्यापक स्तर पर प्रचार अभियान चलाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि अमित शाह अपने संबोधन में केंद्र की योजनाओं, विकास कार्यों और बिहार में सुशासन की दिशा में पार्टी की प्रतिबद्धता पर जोर देंगे.
राजनीतिक पर्यवेक्षकों का मानना है कि यह जनसभा नालंदा और आसपास के जिलों में बीजेपी के जनाधार को मजबूत करने की दिशा में अहम साबित हो सकती है. वहीं विपक्षी दलों की नजर भी इस कार्यक्रम पर टिकी हुई है. सभी की निगाहें अब 25 अक्टूबर पर हैं, जब बिहार शरीफ की धरती से अमित शाह की सियासी हुंकार गूंजेगी.









