बिहार सीएम ने महिला को पहना डाला फूलों का हार, तेजस्वी ने कहा-क्या मानसिक तौर पर हैं अस्वस्थ?
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुजफ्फरपुर के मीनापुर हाईस्कूल मैदान में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. सीएम द्वारा सभा के दौरान मतदाताओं से वोट की अपील की गई. जिस दौरान एक महिला के गले में उन्होंने फूलों का हार डाल दिया. जिसपर विपक्ष उनके मानसिक रूप से स्वस्थ होने पर सवाल खड़े करने लगी है.

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी राजनीतिक छवि के कारण तो सुर्खियों में रहते ही हैं. साथ ही आए दिन कुछ अपनी अजीब हरकतों की वजह से भी उनकी चर्चाएं आम हो जाती हैं.
दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुजफ्फरपुर के मीनापुर हाईस्कूल मैदान में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. सीएम द्वारा सभा के दौरान मतदाताओं से वोट की अपील की गई. जिस दौरान एक महिला के गले में उन्होंने फूलों का हार डाल दिया
क्यों हो रही आलोचना
सीएम नीतीश ने एक महिला प्रत्याशी के गले में माला डाल दी. तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि महिला थोड़ी असहज महसूस कर रही थी. मंच में खड़े एक अन्य व्यक्ति ने सीएम को महिला के गले में माला डालते समय रोकने का भी प्रयास किया. इसके बावजूद सीएम ने फूलों का हार महिला के गले में डाल दिया.
विपक्ष भी कर रही निंदा
उक्त घटना को लेकर महागठबंधन नेता तेजस्वी यादव ने अपने 'X' हैंडल से ट्वीट करते हुए सीएम के मानसिक रूप से स्वस्थ होने पर ही सवाल खड़े कर दिए. अपने ट्वीट में उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार यदि स्वस्थ हैं तो फिर ऐसी हरकतें क्यों कर रहे हैं.
बता दें कि इसके पूर्व भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ऐसी ही हरकतों के कारण उनके मानसिक स्वास्थ्य पर सवाल खड़े हो चुके हैं. एक कार्यक्रम के दौरान गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में उन्होंने एक महिला की बांह पकड़ ली थी. अवसर था एक सम्मान समारोह से जुड़ा हुआ, महिला प्रशस्ति पत्र ग्रहण करने मंच पर पहुंची थी. अमित शाह प्रशस्ति पत्र प्रदान कर रहे थे, तब सीएम ने बेधड़क महिला की बांह पकड़ उन्हें सही एंगल पर मुड़कर खड़े होने के लिए घुमा दिया.









