दो चरणों में होंगे बिहार विधानसभा चुनाव, 6 और 11 नवंबर को मतदान, 14 नवंबर को रिजल्ट
दो चरणों में होंगे बिहार विधानसभा चुनाव, 6 और 11 नवंबर को मतदान, 14 नवंबर को रिजल्ट

NAXATRA NEWS
DELHI:बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज चुनाव आयोग ने कर दिया है. सभी 243 सीटों के लिए दो चरणों में बिहार चुनाव होगा.6 नवंबर 121 सीटों पर और 11 नवंबर को122 सीटों पर चुनाव कराए जाएंगे.वहीं 14 नवंबर को चुनाव के नतीजे आएंगे. बता दें कि 22 नवंबर तक बिहार विधानसभा का कार्यकाल समाप्त हो रहे हैं.और इसके लिए बिहार के प्रमुख राजनीतिक दल तैयारियों में जुटी है.
पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर वोटिंग
बिहार चुनाव के पहले चरण में 6 नवंबर को गोपालगंज, सीवान, सारण, भोजपुर, बक्सर, पटना, वैशाली, नालंदा, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, शेखपुरा, बेगूसराय, लखीसराय, दरभंगा, सहरसा, खगड़िया, मुंगेर और मधेपुरा की 121 सीटों पर वोटिंग होगी.
दूसरे चरण में 20 जिलों की 122 सीटों पर मतदान
दूसरे चरण में 11 नवंबर को पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, नवादा, गया, जहानाबाद, अरवल, औरंगाबाद, रोहतास और कैमूर की 122 सीटों पर मतदान होगा.
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि मतदाता सूची का शुद्धिकरण किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि नामांकन के 10 दिन पहले तक छूटे गए नाम जोड़े जा सकेंगे. बिहार में 14 लाख नए मतदाता जुड़े हैं.पिछले कुछ दिनों में चुनाव आयोग ने तमाम पार्टियों के साथ,अधिकारियों के साथ,पुलिस बल के साथ बैठकें की हैं.बिहार में SIR पर मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा "एसआईआर के बाद अंतिम मतदाता सूची सभी राजनीतिक दलों को दे दी गई है.









