Bihar विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान आज, शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा निर्वाचन आयोग
सूत्रों के मुताबिक, बिहार में इस बार चुनाव एक या दो चरण में किया जाएगा. बिहार विधानसभा चुनाव के साथ निर्वाचन आयोग आज ही कुछ राज्यों में होने वाले उपचुनाव का भी ऐलान करेंगे.

Naxatra News Hindi
Ranchi Desk:बिहार विधानसभा चुनाव के तिथियों की घोषणा हो जाएगी. इसके साथ ही राज्य में आज से आचार संहिता लागू हो जाएगा. बता दें, भारतीय निर्वाचन आयोग आज सोमवार (6 अक्तूबर 2025) की शाम करीब 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा. जिसमें चुनाव की तिथियों का ऐलान किया जाएगा.
सूत्रों के मुताबिक, बिहार में इस बार चुनाव एक या दो चरण में किया जाएगा. बिहार विधानसभा चुनाव के साथ निर्वाचन आयोग आज ही कुछ राज्यों में होने वाले उपचुनाव का भी ऐलान करेंगे.
बीते हफ्ते मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार सहित चुनाव आयोग की टीम पटना पहुंची थी इस दौरान उन्होंने चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया था आयोग की तरफ से वोटर लिस्ट की SIR (विशेष गहन पुनरीक्षण) के बाद 30 सितंबर 2025 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया था जिसके बाद चुनाव को लेकर गहमा-गहमी और तेज हो गई है. आयोग की ओर उसी दिन सभी जिलों में सभी जिलाधिकारियों सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी के जरिए राज्य के मान्यता प्राप्त राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग की गई और उन्हें इसकी हार्ड और सॉफ्ट कॉपी दी गई.
इस बार सबसे कम राउंड में होगी वोटिंग
बिहार में अब से पहले कई चरणों में चुनाव होते आए हैं ऐसे में इस बार अगर दो चरणों में चुनाव समेटा जाएगा तो यह चुनाव काफी अहम होगा. इससे पहले वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में 3 राउंड में चुनाव हुआ था जिसमें पहला राउंड इलेक्शन 28 अक्तूबर, इसके बाद दूसरा राउंड 3 और चौथा राउंड में 7 नवंबर वोट डाला गया था. जबकि इससे पहले 2015 में 5 चरणों में वोट डाला गया था. इससे पहले 2010 में 6 राउंड, अक्टूबर 2005 में 4 चरणों में चुनाव हुआ था. इसके अलावे 2005 फरवरी को होने वाले चुनाव में तीन राउंड में वोटिंग कराई गई थी.









