भोजपुरी सिंगर देवी बनीं 'मां', बिना शादी किए जर्मनी में IVF से बेटे को दिया जन्म
अपने गीतों और दमदार परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीतने वाली देवी ने इस बार अपनी निजी जिंदगी से भी दुनिया को चौंका दिया. भोजपुरी की यह ‘देवी’ अब सिर्फ गानों की नहीं, बल्कि हिम्मत और आत्मनिर्भरता की मिसाल भी बन गई हैं.

Naxatra News Hindi
Ranchi Desk:भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री की पावरफुल और बेबाक आवाज़ देवी ने समाज को नया संदेश देते हुए ऐसा कदम उठाया है, जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है. देवी ने बिना शादी किए मां बनने का सपना पूरा किया है. जी हां, उन्होंने जर्मनी में स्पर्म बैंक की मदद से IVF प्रक्रिया के जरिए बेटे को जन्म दिया है. नन्हें मेहमान की किलकारियों से देवी की जिंदगी खुशियों से भर गई है.
देवी के इस साहसी फैसले की जमकर हो रही तारीफ
अक्सर मंच पर अपने गीतों और दमदार परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीतने वाली देवी ने इस बार अपनी निजी जिंदगी से भी दुनिया को चौंका दिया. भोजपुरी की यह ‘देवी’ अब सिर्फ गानों की नहीं, बल्कि हिम्मत और आत्मनिर्भरता की मिसाल भी बन गई हैं. उन्होंने साबित कर दिया कि मां बनने के लिए किसी रिश्ते की मोहताज नहीं होना पड़ता, बस हौसला और जज्बा चाहिए. सोशल मीडिया पर देवी के इस साहसी फैसले की जमकर तारीफ हो रही है. लोग कह रहे हैं कि ये है असली महिला सशक्त करण ! अब देखना दिलचस्प होगा कि भोजपुरी सिंगर देवी अपने बेटे के साथ किस तरह नई जिंदगी की शुरुआत करती हैं.
अब तक 50 से अधिक एल्बम किए रिकॉर्ड
फिलहाल तो फैन्स और चाहने वालों की ओर से उन्हें ढेरों बधाइयां और शुभकामनाएं मिल रही हैं. लोक गायिका देवी ने अपनी बेटा की तस्वीर सोशल मीडिया पर भी जारी की है बताया जा रहा है बिहार के छपरा की रहने वाली बेटी देवी आज भोजपुरी संगीत जगत का चमकता सितारा हैं. लोक गीतों की माटी से निकलीं देवी ने अपनी आवाज के दम पर वो मुकाम हासिल किया, जिसकी ख्वाहिश हर कलाकार करता है. देवी ने अब तक 50 से अधिक एल्बम रिकॉर्ड किए हैं और भोजपुरी के साथ-साथ हिंदी, मैथिली और मगही में भी अपनी मधुर आवाज दी है.
खास बात यह है कि उन्होंने हमेशा संगीत में अश्लीलता का विरोध किया और शुद्ध-संस्कारित गीतों के जरिए श्रोताओं का दिल जीता. उनके हिट ट्रैक– पिया गईले कलकतवा ऐ सजनी, दिल तुझे पुकारे आजा”, “ऐले मोरे राजा”, “ओ गोरी छोरी-छोरी” और “परदेसिया-परदेसिया” आज भी लोगों की जुबान पर चढ़े हुए हैं. अब देवी एक नई पहचान के साथ सुर्खियों में हैं. उन्होंने शादी किए बिना मां बनने का साहसिक फैसला लिया और जर्मनी में स्पर्म बैंक की मदद से आईवीएफ प्रक्रिया के जरिए एक बेटे को जन्म दिया. यह कदम समाज के लिए एक नई सोच और साहस की मिसाल है.









