नामांकन से पहले सम्राट चौधरी ने की पूजा-अर्चना, कहा – “कमल फिर खिलेगा बिहार में”
बिपार के उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने गुरुवार को विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपना नामांकन दाखिल किया. विश्वास से भरपूर उन्होंने पुन: चुनावी मैदान में जीत का ध्वज गाड़ने की बात कही.

Bihar Election 2025 Update :
बिहार के उपमुख्यमंत्री और तारापुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार सम्राट चौधरी ने गुरुवार को नामांकन दाखिल करने से पहले रत्नेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की. पूजा के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि भाजपा का उद्देश्य बिहार में फिर से कमल खिलाना है. उन्होंने कहा, “हम कमल खिलाने के लिए कार्य कर रहे हैं. भगवान के आशीर्वाद और जनता के समर्थन से बिहार में एनडीए की नई सरकार बनेगी.”
सम्राट चौधरी ने बताया कि उम्मीदवारों की घोषणा की प्रक्रिया जारी है और आज शाम तक स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो जाएगी. उन्होंने कहा कि तारापुर की जनता भाजपा के साथ है और विकास के मुद्दे पर वह फिर से जनता के बीच जाएंगे.
वहीं, SIR (Special Summary Revision) के मुद्दे पर विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे सवालों पर उन्होंने कहा कि “पूरे बिहार में ऐसा एक भी व्यक्ति नहीं है जिसने कहा हो कि उसका वोट काटा गया है. विपक्ष सिर्फ घुसपैठियों को बचाने की राजनीति कर रहा है.” उन्होंने विश्वास जताया कि बिहार की जनता भ्रम में नहीं आएगी और एक बार फिर एनडीए को पूर्ण बहुमत के साथ समर्थन देगी.









