दीपावली से पहले हेमंत सरकार का मंईयां योजना का तोहफा, जानें आपके खाते में कब आएगी राशि
झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत हेमंत सरकार दीपावली से पहले तोहफा दे रही है. सामाजिक सुरक्षा निदेशालय ने जिलास्तर पर राशि भेज दिए है. और सभी जिलों को दिशा निर्देश दिए. ऐसे में दीवाली से राज्य की मंईयां को दिवाली गिफ्ट जाएगा जिससे वे अपना त्यौहार अच्छे से सेलिब्रेट कर सकेंगे.

Jharkhand Maiya Samman Scheme: झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. बता दें, दीपावली से पहले हेमंत सरकार ने मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों को अक्तूबर महीने की राशि देने का निर्णय कर लिया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, यह राशि आज गुरुवार (17 अक्तूबर 2025) से सीधे इस योजना के करीब 51 लाख लाभुक महिलाओं के बैंक खातों में हस्तांतरित कर दिए जाएंगे.
सामाजिक सुरक्षा निदेशालय सभी जिलों को दिया दिशा निर्देश
इस संबंध में सामाजिक सुरक्षा निदेशालय के निदेशक विजय सिन्हा ने सभी जिलों को दिशा-निर्देश दिए है. उन्होंने बताया किक जिला स्तर पर शुक्रवार से राशि ट्रांसफर होनी शुरु हो जाएगी. जिलों को कुल 1,276 करोड़ 4 लाख 20 हजार रुपए भेज दिए गए हैं.
योजना की राशि की किस्त अप-टू-डेट
बता दें, मंईयां योजना के तहत सितंबर महीने की राशि पहले ही लाभुकों को वितरित कर दिए गए है. वहीं, अब हेमंत सरकार ने दीपावली के तोहफे के रुप में अक्टूबर माह की राशि भी देने का निर्णय लिया है. सरकार ने मंईयां योजना की राशि की किस्त अप-टू-डेट कर दिया है. प्रत्येक महीने लाभुकों के खातों में राशि ट्रांसफर कर दी जा रही है. इससे पहले राशि का ट्रांसफर रक्षा बंधन, करमा पूजा, दुर्गा पूजा के पहले ही किस्त लाभुकों के खातों में दे दी गई थी.
सबसे अधिक इन जिले में हैं लाभुकों की संख्या
राज्य के कुल 24 जिलों में सबसे अधिक 5 जिले में लाभुकों की संख्या है. इनमें पहले नंबर पर गिरिडीह, दूसरे नंबर पर रांची, तीसरे नंबर पर धनबाद, चौथे स्थान पर पलामू और पांचवें स्थानप पर बोकारों जिला के नाम शामिल हैं. जबकि सबसे कम लाभुकों की संख्या सिमडेगा जिले में सिर्फ 88,606 लाभुकों की संख्या है.
जानें किस जिले में लाभुकों की कितनी हैं संख्या
रांची- 3,86,559
खूंटी- 89,123
गुमला- 1,52,940
सिमडेगा- 88,606
लोहरदगा-91,992
रामगढ़-99,910
हजारीबाग- 2,60,200
पूर्वी सिंहभूम- 2,93,000
लातेहार-1,30,378
सरायकेला-1,50,698
प.सिंहभूम-1,88,040
दुमका- 2,05,209
गिरिडीह- 4,52,354
धनबाद- 3,57,577
साहिबगंज-1,77,375
जामताड़ा-1,52,536
पाकुड़- 1,68,060
गोड्डा- 1,95,559
देवघर- 2,45,172
गढ़वा- 2,25,829
कोडरमा- 1,30,273
चतरा- 1,77,532
पलामू- 3,50,993
बोकारो- 3,34,253









