Ranchi से बुरी खबर ! महापर्व छठ के अंतिम दिन एक युवक के तालाब में डूबने की सूचना
रांची से महापर्व छठ के अंतिम दिन एक बुरी खबर सामने आई है. जानकारी के अनुसार, मधुकम तालाब में एक युवक के डूबने की सूचना मिली है.

Ranchi: लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर हर तरफ माहौल भक्तिमय है. आज महापर्व छठ का चौथा और अंतिम दिन है. आज के दिन छठ व्रतियों ने छठ घाटों और जलाशयों में पहुंचकर सूर्योदय के समय उदीयमान सूर्य (भगवान भास्कर) यानी उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया. इसके साथ ही 36 घंटे का कठोर निर्जला व्रत भी आज संपन्न हो गया. महापर्व छठ के उत्सव के बीच राजधानी रांची से एक बुरी खबर सामने आई है.
रिपोर्ट्स के अनुसार, राजधानी रांची के मुधकम तालाब में एक युवक के डूबने की सूचना मिली है. बता दें, यह मामला जिले के सुखदेवनगर थाना इलाके का है. जहां उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के दौरान इस हादसा के होने की खबर है. बताया जा रहा है कि युवक तालाब में नहाने उतरा था और इसी दौरान गहरे पानी में डूब गया.
इधर, इस मामले की जानकारी के बाद मौके पर सुखदेव नगर थाना पुलिस पहुंच गई है जो स्थानीय गोताखोरों की मदद से तालाब में डूबे युवक की तलाश कर रही है.









