VB-GRAMG योजना को लेकर बाबूलाल मरांडी का कांग्रेस पर पलटवार, पूछा- राम जी के नाम से दिक्कत क्यों?
बाबुलाल मरांडी ने कहा कि विकसित भारत - जी राम जी अधिनियम 2025 गरीब, मजदूर और ग्रामीण भारत के लिए एक ऐतिहासिक कदम है. उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि मनरेगा कांग्रेस के लिए लूट की योजना बन चुकी थी.

JHARKHAND (RANCHI): केंद्र सरकार की नई योजना वीबी-जीरामजी को लेकर झारखंड में सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. इसे लेकर एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में बाबूलाल मरांडी ने कहा कि गरीबों और मजदूरों के हित में लाई गई योजना का विरोध कर कांग्रेस अपनी मानसिकता उजागर कर रही है.
‘विकसित भारत-जीरामजी योजना गांधी के सपनों का भारत’
नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि विकसित भारत-जीरामजी योजना 2025, नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार का एक मजबूत संकल्प है. प्रधानमंत्री का लक्ष्य है कि वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाया जाए और यही गांधी जी के सपनों का भारत है. उन्होंने कहा कि राम जी का नाम सुनते ही कांग्रेस को तकलीफ होने लगती है. अब तो हाल ये है कि सड़क पर उतरकर नौटंकी की जा रही है. जबकि गांधी जी के आदर्श भी भगवान राम से जुड़े हुए थे.

‘मनरेगा कांग्रेस के लिए लूट का जरिया बन चुकी थी’
बाबुलाल मरांडी ने कहा कि विकसित भारत - जी राम जी अधिनियम 2025 गरीब, मजदूर और ग्रामीण भारत के लिए एक ऐतिहासिक कदम है. इस योजना के तहत रोजगार के दिनों को 100 से बढ़ाकर 125 किया गया है. काम न मिलने पर भत्ता देने का प्रावधान किया गया है और खेती-किसानी प्रभावित न हो, इसका भी पूरा ध्यान रखा गया है. बाबूलाल ने आगे कहा मनरेगा कांग्रेस के लिए लूट की योजना बन चुकी थी.
झारखंड जैसे राज्यों में भारी भ्रष्टाचार हुआ. इसी पर लगाम लगाने के लिए केंद्र सरकार ने सख्त कदम उठाया है. नेता प्रतिपक्ष ने सवाल उठाया कि जब गरीब मजदूरों के लिए व्यवस्था बेहतर की जा रही है, तो कांग्रेस को आखिर आपत्ति क्यों है? उन्होंने कहा कि विरोध का असली कारण साफ है- अब लूट नहीं हो पाएगी. कहा कि अब भ्रष्टाचार बंद होगा इसलिए कांग्रेस बौखलाई हुई है.









