घर-घर स्वदेश अभियान के प्रचार सामग्री का बाबूलाल मरांडी ने किया विमोचन
बीजेपी कार्यालय में बाबूलाल मरांडी ने स्वदेशी अभियान का पोस्टर लॉन्च किया और प्रचार सामग्री का विमोचन किया. मौके पर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर बन रहा है. उन्होंने लोगों को अपने दैनिक जीवन में स्वदेशी अपनाने की अपील की.

Naxatra News Hindi
Ranchi:बीजेपी कार्यालय में आज शुक्रवार (11 अक्तूबर 2005) को नेता प्रतिपक्ष सह बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान बाबूलाल मरांडी ने स्वदेशी अभियान का पोस्टर लॉन्च किया और स्वदेश अभियान के प्रचार सामग्री का विमोचन भी किया. मौके पर घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि चुनाव के लिए जल्द ही उम्मीदवार की घोषणा क दी जाएगी.
PM मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर बन रहा भारत- बाबूलाल
मौके पर प्रेस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी घर-घर स्वदेशी अभियान चला रही है. भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर बन रहा है. बाबूलाल मरांडी ने लोगों को अपने दैनिक जीवन में स्वदेशी अपनाने की अपील की. कहा कि हर घर स्वदेशी को जन आंदोलन बनाकर देश को विकसित बनाए. स्वदेशी के बिना विकसित भारत की कल्पना नहीं की जा सकती है. बल्कि स्वदेशी अपनाकर ही भारत आत्मनिर्भर बन सकता है.
'स्वतंत्रता के पहले से चल रह स्वदेशी आंदोलन'
महात्मा गांधी ने स्वदेशी अपनाओ का अभियान चलाया था स्वदेशी आंदोलन वर्षों से स्वतंत्रता के पहले से चल रह है मौर्य काल में ही विश्व की अर्थव्यवस्था का 33 प्रतिशत योगदान विश्व में था. इसलिए भारत सोने की चिड़िया कही जाती थी. 16वीं सदी में भी 24 प्रतिशत से ज्यादा योगदान रहा था भारत का विश्व में GDP था उस वक्त हम ब्रिटेन से भी आगे थे मगर गुलाबी के वक्त 200 वर्षों में भारत का GDP कम हो गई. हमारी निर्भरता उस वक्त विदेशी सामानों पर ज्यादा बढ़ गई. भारतीयों को यह संकल्प लेना होगा. देश की लोगों की मेहनत स्वदेशी वस्तुओं में लगा है.
153 देशों को खिलौने आयात कर रहा भारत- बाबूलाल
भारत अब एक शक्ति के केंद्र के रूप में उभर रहा है. भारत में बिकने वाले मोबाइल, खिलौना पर विदेशी आयात घटा है. 153 देशों को भारत खिलौने का आयात कर रहा है. मोबाइल निमार्ण के क्षेत्र में भी आगे बढ़ रहा है. भारत ट्रैकर निर्माण में सबसे आगे है. रक्षा निर्यात, दवा निर्माण के क्षेत्र में भारत भी आगे बढ़ा है भारत की दवा अब विदेशों में भेजी जा रही है. झारखंड में घर-घर स्वदेशी अभियान की शुरुआत की गई है. लोगों से अपील करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आगामी दीपावली ने स्वदेशी झालर लाइट लगाए.









