अतिपिछड़ों को NDA सरकार उपलब्ध कराएगी स्वरोजगार हेतु 10 लाख की वित्तीय सहायता : Samrat Choudhary
बिहार के उपमुख्यमंत्री व तारापुर विधानसभा के एनडीए प्रत्याशी सम्राट चौधरी असरगंज नगर पंचायत क्षेत्र में भव्य रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने महागठबंधन पर निशाना साधा, साथ ही एनडीए सरकार की कई उपलब्धियों और योजनाओं की भी बात की.

Bihar Election 2025
बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार अपने अंतिम चरण में जा पहुंचा है और मंगलवार शाम 5 बजे इसकी समाप्ति हो जाएगी. सभी दलों के नेताओं द्वारा जनसमर्थन जुटाने में हर संभव प्रयत्न किया जा रहा है. इसी कड़ी में बिहार के उपमुख्यमंत्री व तारापुर विधानसभा के एनडीए प्रत्याशी सम्राट चौधरी असरगंज नगर पंचायत क्षेत्र में भव्य रोड शो किया.
प्रेसवार्ता के दौरान सम्राट चौधरी ने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि वे एक घोषणा पत्र पर टिके ही नहीं रहते. कहा कि एक सप्ताह पहले घोषणा पत्र जारी किया गया था, उसके बाद भी कई घोषणा पत्र जारी कर चुके हैं. महागठबंधन के चुनाव जीतने पर सवाल उठाते हुए कहा कि वे चुनाव जीत पाने की स्थिति में नहीं हैं, इसलिए किसी एक वादे पर टिक पाने का उन्हें विश्वास नहीं हो रहा.
एनडीए सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि हमारी सरकार ने जो भी वादे किए, उन्हें पूरा भी किया. सम्राट चौधरी ने घोषणा की कि तांती, ततवा, तेली, साहू सहित अतिपिछड़ा वर्ग के लिए सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त जज की अध्यक्षता में कमिटी गठित की जाएगी. जो इनके आरक्षण एवं न्यायिक अधिकारों पर रिपोर्ट देगी. साथ ही इस वर्ग के युवाओं को स्वरोजगार हेतु 10 लाख रुपये की वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जाएगी. उन्होंने दावा किया कि राज्य में एनडीए की सरकार बनना तय है और विपक्ष जनता को बहकाने की कोशिश में लगी है.









