अश्विनी चौबे का महागठबंधन पर तीखा हमला, कहा मुंगेरीलाल के सपने देखने वाले होंगे जेल में
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने महागठबंधन पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि 14 नवंबर के बाद ‘मुंगेरीलाल के हसीन सपने’ देखने वाले नेता जेल की काल कोठरी में होंगे. उन्होंने लालू यादव को चुनाव आयोग द्वारा पार्टी के अध्यक्ष पद से हटाए जाने की मांग सहित कई टिप्पणियां की.

Bihar Election 2025
दरभंगा : केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने महागठबंधन पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि 14 नवंबर के बाद ‘मुंगेरीलाल के हसीन सपने’ देखने वाले नेता जेल की काल कोठरी में होंगे. उन्होंने कहा कि ऊपर जमानत पर पप्पू, नीचे जमानत पर छोटका पप्पू, और बगल में बंगाल-यूपी के सप्पू-गप्पू - सभी 14 नवंबर के बाद बंगाल की खाड़ी और जेल में होंगे.
वही अश्वनी चौबे ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर भी निशाना साधते हुए कहा कि जिसने जेपी आंदोलन को कलंकित किया और जिस पर 32 साल की सजा हो चुकी है, वह आज भी पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बना हुआ है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को ऐसे लोगों को हटाना चाहिए.
वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आरएसएस पर प्रतिबंध लगाने वाले बयान पर पलटवार करते हुए चौबे ने कहा कि “खरगे को आरएसएस पर प्रतिबंध लगाने के लिए 100 साल और 100 बार जन्म लेना पड़ेगा.









