झारखंड विधानसभाः शीतकालीन सत्र शुरू होते ही आपस में भिड़े पक्ष-विपक्ष के नेता ! इरफान अंसारी ने कहा- झारखंड में कभी सरकार नहीं बना पाएगी BJP
झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के शुरू होते ही आज (8 दिसंबर 2025) को पक्ष और विपक्ष के नेता एक दूसरे के आमने सामने आ गए. मीडिया से बात करते हुए बीजेपी विधायक ने सत्तारूढ़ दल के सदस्य कांग्रेस की तुलना बगुला से कर दी, तो वहीं कांग्रेस ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी झारखंड में कभी भी अपने जीवन में सरकार नहीं बना पाएगी.

Jharkhand Assembly Winter Session: आज शुक्रवार यानी 8 दिसंबर 2025 से झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरु हुआ है जो आगामी 11 दिसंबर 2025 तक यानी कि 5 दिनों तक चलेगा. सत्र के दौरान पहले दिन सदन में शोक प्रस्ताव पढ़ा गया. वहीं सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विधानसभा परिसर में पक्ष और विपक्ष के नेता एक-दूसरे के आमने सामने दिखे.
सदन की कार्यवाही 8 दिसंबर की सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित
बता दें, सत्र के पहले दिन सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद शोक प्रस्ताव पढ़ा गया. जिसमें सभी दिवंगत नेताओं, अभिनेताओं, शहीद जवानों, उद्योगपतियों और आमजनों के निधन का प्रस्ताव पढ़ा गया. इसके बाद विधानसभा स्पीकर रवींद्र नाथ महतो ने सदन की कार्यवाही आगामी 8 दिसंबर की सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.
झारखंड में जीवन में कभी सरकार नहीं बना पाएगी BJP- इरफान अंसारी
वहीं सदन की कार्यवही शुरू होने से पहले विधानसभा परिसर पर मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस विधायक और झारखंड सरकार में स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी कभी जीवन में यहां (झारखंड) में सरकार नहीं बना पाएगी. बीजेपी राज्य की लोगों को बेवजह गुमराह करने का काम करती है और कर रही है ताकि सरकार के विकास के कार्य बाधित हो, उनके पास कहीं कोई मुद्दा नहीं है इरफान अंसारी ने कहा कि बीजेपी हवाबाजी करने में मास्टरमाइंड है. हमारी सरकार को राज्य की जनता ने चुना है और हमारी पूर्ण बहुमत की सरकार है.
BJP ने बगुला से की कांग्रेस की तुलना, कहा- पूरा डाल...
बीजेपी विधायक शशि भूषण मेहता ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि आने वाले समय में कांग्रेस विपक्ष की भूमिका में नजर आएगी. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जहां-जहां बगुला बैठा, पूरा डाल साफ कर गया. आने वाले समय में बगुला झारखंड का डाल भी साफ कर देगा. विधायक ने आगे कहा कि उम्मीद है कि जो अन्य हैं वे सोच समझकर ही अपना काम करेंगे.
सदन जन समस्याओं के समाधान का सशक्त पंचायत- कांग्रेस
कांग्रेस से खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि हम सरकार में है. जब से सरकार का गठन हुआ है तब से हमारी तैयारी है. सरकार की जहां कमी है उस मुद्दे को विपक्ष उठाएगी तो हम उस को संतुष्ट करने का काम करेंगे. सत्तारूढ़ दल की तैयारियां हमेशा होती है. सदन जन समस्याओं के समाधान का एक सशक्त पंचायत है. जिसमें हर सरकार लोगों के लिए उत्थान के लिए योजना बनाती और उसपर विचार करती है.
राजेश कच्छप ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है 4 दिसंबर को बाबूलाल मरांडी द्वारा पीसी में लॉ एंड ऑर्डर पर उठाए सवाल पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि सांप के पूंछ पर पैर लगाएंगे तो फुफकारने के लिए फन लगाकर इधर-उधर घूमता है. ऐसी ही स्थिति बाबूलाल मरांडी जी का है. राजेश कच्छप ने कहा कि इस सत्र में विपक्ष अपने बचाव में संघर्ष करता हुआ दिखेगा.
दुनिया में कोई षड्यंत्र पार्टी हैं तो वह BJP- राजेश कच्छप
वहीं, बीजेपी विधायक शशिभूषण मेहता के बगुला वाले बयान का पलटवार करते हुए राजेश कच्छप ने कहा कि कोई भी जानवार को कमजोर नहीं आंकना चाहिए, बगुला हर छोटे-छोटे सांप को निगल जाता है. मछली भी खा जाता है. बीजेपी षड्यंत्रकारी है पूरी दुनिया में अगर कोई षड्यंत्रकारी पार्टी है तो वह भारतीय जनता पार्टी (BJP) है. जो लोकतंत्र, जनमत में विश्वास नहीं करती, वो सिर्फ अपने अहंकार में विश्वास करती है.









