आदिवासियों को ठगने का काम कर रही है, आदिवासी विरोधी हेमंत सरकार : चंपई सोरेन
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने हेमंत सरकार को खरी-खोटी सुनाई. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार आदिवासी विरोधी है और वोट बैंक की राजनीति कर रही है. कहा कि घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में 6 साल में विकास नहीं हुआ है.

Naxatra News
Ghatshila-by-eection 2025
घाटशिला उपचुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है.भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन के पक्ष में आदिवासी समाज के लोग खुलकर सामने आ गए हैं. वैसे पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के समक्ष सैकड़ो आदिवासी समाज के प्रमुख लोगों ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री ने हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार आदिवासी विरोधी सरकार है.आदिवासियों का जमीन छीन रही है आदिवासियों पर लाठी चार्ज कर रही है.
उन्होंने कहा कि घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में 6 साल में विकास नहीं हुआ है. गांव में सड़क नहीं है, पानी नहीं, बिजली नहीं है, एक टीचर के बदौलत जाटी झरना के दर्जनों गांव के बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं बिना टीचर का स्कूल है. स्वास्थ्य व्यवस्था लचर है कोई बीमार पड़ जाए तो खाट पर लेकर उसे अस्पताल घाटशिला पहुंचाना पड़ता है. इन्होंने हेमंत सरकार पर सीधा वार किया, कहा कि सरकार वोट बैंक की राजनीति कर रही है. आदिवासियों को ठगने का काम कर रही है. अब घाटशिला के लोग परिवर्तन चाहते हैं और इस बार परिवर्तन होकर रहेगा. वही देश परगाना संथाल परगना प्रमुख संतु टुडू ने भी हेमंत सोरेन सरकार की आलोचना की.









