टिकट ना मिलने पर फूटा आक्रोश, RJD कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने फाड़े लालू-तेजस्वी के पोस्टर
मोतिहारी के चिरैया विधानसभा से देखने को मिला है. जहां अपने नेता को टिकट नहीं मिलने पर नाराज कार्यकर्ता और नेताओं के समर्थकों ने आरजेडी कार्यालय में जमकर उत्पाद मचाया.नेताओं के समर्थकों ने भाव प्रत्याशी के पोस्टर-बैनर को फाड़कर आक्रोश जताया.

NAXATRA NEWS
BIHAR ELECTION 2025- बिहार विधानसभा चुनाव से पहले टिकट बंटवारे को लेकर मारामारी है. आरजेडी हो या जेडीयू हर पार्टी के नेता और कार्यकर्ता टिकट ना मिलने पर हंगामा मचा रहे हैं.
ऐसा ही नजारा मोतिहारी के चिरैया विधानसभा से देखने को मिला है. जहां अपने नेता को टिकट नहीं मिलने पर नाराज कार्यकर्ता और नेताओं के समर्थकों ने आरजेडी कार्यालय में जमकर उत्पाद मचाया.नेताओं के समर्थकों ने भाव प्रत्याशी के पोस्टर-बैनर को फाड़कर आक्रोश जताया.
बता दें कि इसी कार्यालय में कुछ महीने पूर्व मधुबन जिलाध्यक्ष चुनाव को लेकर आरजेडी कार्यकर्ताओं में आपस में ही जमकर भिड़ंत हुई थी. और रविवार को फिर इस कार्यालय में नेता के समर्थक और कार्यकर्ताओं ने कार्यालय में लगे तेजस्वी यादव और लालू यादव के बैनर-पोस्टर को फाड़ दिया है. वहीं सैकड़ों कार्यकर्ता अब आरजेडी को इस्तीफा देने की तैयारी में जुटे हैं.









