अनगड़ा पुलिस ने ट्रैक्टर चोर गिरोह का किया भंडाफोड़, चार आरोपी गिरफ्तार
रांची के अनगड़ा थाना पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दो चोरी के ट्रैक्टर और एक स्कॉर्पियो बरामद की है. कार्रवाई सिल्ली डीएसपी अनुज उरांव के नेतृत्व में हुई.

Naxatra News
रांची : अनगड़ा थाना पुलिस ने एक बड़े ट्रैक्टर चोरी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चार चोरों को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई पुलिस उपाधीक्षक सिल्ली अनुज उरांव के नेतृत्व में हजारीबाग जिले के इचाक और कोर्रा थाना क्षेत्र में की गई छापेमारी के दौरान हुई. गिरफ्तार आरोपियों में दिगम्बर कुमार, बमबम कुमार सिंह उर्फ सौरभ, शंकर कुमार और विशाल राज शामिल हैं.
पुलिस ने इनके पास से सिरका गांव से चोरी हुआ एक ट्रैक्टर, महुआटांड़ थाना क्षेत्र से चोरी हुआ एक अन्य ट्रैक्टर और घटना में प्रयुक्त एक स्कॉर्पियो वाहन बरामद किया है. प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे विभिन्न जिलों में ट्रैक्टर चोरी कर दूसरे राज्यों में बेचने का काम करते थे.
अनगड़ा थाना प्रभारी गौतम कुमार रजवार ने बताया कि पुलिस को लंबे समय से इस गिरोह की तलाश थी. तकनीकी निगरानी और गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने छापेमारी कर आरोपियों को धर दबोचा. पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों और चोरी की घटनाओं की श्रृंखला की जांच में जुटी है.
इस सफल अभियान में सिल्ली डीएसपी अनुज उरांव, अनगड़ा थाना प्रभारी गौतम कुमार रजवार सहित पुलिस की विशेष टीम की अहम भूमिका रही. पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई से ट्रैक्टर चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगेगा और क्षेत्र में अपराधियों के मनोबल पर भी रोक लगेगी.









