JDU के टिकट पर मोकामा सीट से अनंत सिंह ने किया नामांकन दाखिल, समर्थकों के हुजूम से शहर हुआ अस्त-व्यस्त
छोटे सरकार, बाहूबली अनंत सिंह भारी भरकर समर्थकों के हुजूम के साथ खुली जीप में सवार होकर नामांकन करने पहुंचे. मोकामा विधानसभा सीट से जेडीयू की टिकट पर अनंत सिंह ने निर्वाची पदाधिकारी चंदन कुमार के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया.

NAXATRA NEWS
BIHAR ELECTION-2025 :छोटे सरकार, बाहूबली अनंत सिंह भारी भरकर समर्थकों के हुजूम के साथ खुली जीप में सवार होकर नामांकन करने पहुंचे. मोकामा विधानसभा सीट से जेडीयू की टिकट पर अनंत सिंह ने निर्वाची पदाधिकारी चंदन कुमार के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया. अनंत सिंह के समर्थकों के हुजूम के कारण शहर अस्त-व्यस्त दिखा.
नामांकन से पहले अनंत सिंह ने मां ब्राह्माणी का आशीर्वाद लिया. इसके बाद नामांकन के लिए आगे बढ़े. वहीं अनंत सिंह के नामांकन को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में भी भारी उत्साह देखने को मिला.
नामांकन के बाद अनंत सिंह ने हजारों गाड़ियों के काफिले के साथ बाढ़ से बड़हिया तक रोड शो किया. इसके बाद मां बाला त्रिपुर सुंदरी की पूजा अर्चना की.
छोटे सरकार ने नामांकन से पहले अपने समर्थकों के लिए कार्यकर्ताओं और समर्थकों के लिये कारगिल मार्केट में महाभोज का आयोजन कराया था. जिसका वह खुद निरीक्षण करते नजर आए. तो वहीं समर्थक भी चटखारे लेकर खाना खाते दिखे.









