ओवरलोड ट्रैक्टर की टक्कर से गिरा बिजली का पोल, चपेट में आने से महिला की मौत
मुंगेर में ओवरलोड ट्रैक्टर बिजली के तार से फंस गया. जिससे पोल के खंभे को धक्का लगा. और खंभा टूटकर एक महिला के ऊपर जा गिरा. जिससे महिला की दर्दनाक मौत हो गई.

Bihar (Munger): मुंगेर जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसकी चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. बता दें, यह हादसा जिले के असरगंज थाना इलाके के सजुआ गांव का है जहां बिजली का पोल महिला के ऊपर गिर गया जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गई. घटना के बाद आनन-फानन में तुरंत उसे इलाज के लिए असरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन ड्यूटी में तैनात डॉक्टर निधि कुनारी ने महिला को मृत घोषित कर दिया.
जलावन लेकर घर आ रही महिला के ऊपर गिरा पोल
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि ओवरलोड पुआल लदा एक ट्रैक्टर सड़क से गुजर रहा था लेकिन तभी बिजली के तार से ट्रैक्टर में लदा पुआल फंस गया. जिससे बिजली के पोल में धक्का लगा और बिजली का खंभा टूटकर जलावन लेकर जा रही सिंकू देवी (30 वर्ष) नाम की महिला के ऊपर जा गिरा. पोल खंभी सीधे महिला के माथे पर गिरा था जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गई. मौके पर परिजनों ने उसे इलाज के लिए असरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया लेकिन उसकी मौत हो गई.
मुंबई काम करने गया है पति अजय विश्वास
लोगों को मुताबिक, ट्रैक्टर ड्राइवर ने तार में पुआल के फंसने के बावजूद भी गाड़ी नहीं रोकी. जिससे तार में खिंचाव हुआ और पोल के खंभे को धक्का लगा जिससे पोल का खंभा सड़क पर जलावन लेकर जा रही संकू देवी के ऊपर जा गिरा. मृतक महिला सजुआ गांव निवासी अजय विश्वास की पत्नी थी दोनों के दो बच्चे 13 वर्ष बेटा सिद्धू विश्वास और 8 साल की बेटी लबों कुमारी हैं. परिजनों ने बताया कि मृतका के पति मुंबई में मजदूरी करने गया हुआ है. घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है.
वहीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर ने बताया कि महिला के सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से अधिक रक्तस्राव हुआ जिससे उसकी मौत हो गई. इधर, इस मामले की जानकारी के बाद असरगंज थाना की पुलिस, एसआई प्रियंका कुमारी, एएसआई बलराम यादव और पीटीसी चंदन शर्मा अस्पताल पहुंचे. जहां कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उन्होंने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेजा. मौके पर पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर जब्त कर लिया है. वहीं, इस घटना के बाद से ट्रैक्टर चालक फरार हो गया. घ
रिपोर्ट- सुमित कुमार









