सहरसा के नया बाजार में तेज रफ्तार का कहर, दो दुकानों में जा घुसा अनियंत्रित ट्रैक्टर
सहरसा में बीती देर रात तेज रफ्तार और अनियंत्रित ट्रैक्टर अचानक दो दुकानों में जा घुसा. जिससे आसपास लोगों के बीच अफरा तफरी मच गई.

Bihar (Saharsa): सहरसा में बीती देर रात एक बड़ा हादसा हुआ. जहां तेज रफ्तार एक अनियंत्रित ट्रैक्टर अचानक 2 दुकानों में जा घुसा. हादसा के बाद आसपास के लोगों के बीच अफरा तफरी मच गई. बता दें, यह पूरा मामला जिले के सदर थाना क्षेत्र स्थित नया बाजार का है. स्थानीय लोगों के अनुसार, ट्रैक्टर की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह सीधे दो दुकानों में जा घुसा. जिससे दुकानों में रखा सामान क्षतिग्रस्त हो गया. दुकानदारों के मुताबिक, हादसे से उन्हें भारी नुकसान पहुंचा है.
हालांकि गनीमत इस बात की रही की इस हादसे में किसी भी तरह की कोई जान-माल की क्षति नहीं हुई है. वरना बड़ा हादसा होने से नहीं टला जा सकता था. बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सीधे दो दुकानों में जा घुसा.
वहीं पीड़ित दुकानदार पप्पू चौधरी ने बताया कि देर रात अवैध तरीके से कई ट्रैक्टर से ओवरलोड मिट्टी ढोने का काम किया जाता है. इन ट्रैक्टर पर नंबर प्लेट भी नहीं होती है और ना ही किसी प्रकार की जांच ही की जाती है. जिससे बिना किसी डर के ये ट्रैक्टर तेज रफ्तार में सड़कों पर दौड़ते हैं. इस वजह लोगों की जान को हमेशा खतरा बनी रहती है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ट्रैक्टर आरएन (आरण) का बताया जा रहा है, लेकिन इसके बावजूद प्रशासन मौन बना हुआ है.
इस हादसे पर स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर निगम, परिवहन और प्रशासनिक विभागों की मिलीभगत से अवैध कार्य खुलेआम चल रहा है. कार्रवाई के नाम पर केवल जांच टीम गठित कर मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है. लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि अवैध और ओवरलोड ट्रैक्टरों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.
रिपोर्ट- इन्द्रदेव









